हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी सभी 90 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. मनोहर लाल खट्टर सरकार में मंत्री रहे राव नरबीर सिंह समेत 12 विधायक अपना टिकट बचाने में कामयाब नहीं हो पाए. बीजेपी ने सबसे ज्यादा बदलाव गुरुग्राम जिले में किए हैं. गुरुग्राम जिले के अंतगर्त आनी वाली सभी पांच सीटों पर बीजेपी ने नए उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है.
गुरुग्राम से बीजेपी विधायक उमेश अग्रवाल को बीजेपी ने टिकट नहीं दिया है. 2014 में उमेश अग्रवाल सबसे बड़े अंतर से जीत दर्ज करने वाले विधायक बने थे. उमेश अग्रवाल ने टिकट ना मिलने के बाद बीजेपी छोड़ने का एलान तो नहीं किया है, लेकिन उन्होंने अपनी पत्नी अनिता को निर्दलीय उम्मीदवार बनाकर मैदान में उतारा है.
पार्टी के साथ बने हुए हैं नरबीर सिंह
टिकट ना मिलने के बाद राव नरबीर सिंह को लेकर भी कई तरह की खबरें सामने आ रही थीं. ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि नरबीर सिंह बीजेपी छोड़ सकते हैं. लेकिन नरबीर सिंह ने पार्टी के साथ बने रहने का ही फैसला किया. नरबीर सिंह के स्थान पर बादशाहपुर से बीजेपी ने मनीष यादव को टिकट दिया है. नरबीर सिंह बादशाहपुर में मनीष यादव के लिए प्रचार करते हुए भी नजडर आए.
पटौदी से विधायक बिमला चौधरी को भी बीजीपे ने टिकट नहीं दिया है. सोहना से विधायक तेजपाल तंवर भी अपना टिकट बचाने में कामयाब नहीं हो पाए. बीजेपी ने पटौदी से सत्यप्रकाश को मैदान में उतारा है. सत्यप्रकाश पार्टी के प्रवक्ता हैं और इन्होंने 2014 में बीजेपी ज्वाइन की थी. सोहना से बीजेपी ने संजय सिंह को मैदान में उतारा है. संजय सिंह पहले नूह से दो बार विधासना चुनाव लड़ चुके हैं.
बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए नॉमिनेशन फाइल करने की आखिरी तारीख 4 अक्टूबर थी. हरियाणा में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है, जबकि नतीजों का एलान 24 अक्टूबर को होगा.
हरियाणा चुनाव: कांग्रेस और बीजेपी से रिजेक्ट नेताओं के भरोसे दुष्यंत चौटाला की 'नाव'