तमिलनाडु: BJP सत्तारूढ़ AIADMK के साथ कर सकती है गठबंधन, 6 और पार्टियां आएंगी साथ
एबीपी न्यूज़ | 18 Feb 2019 11:18 PM (IST)
BJP AIADMK Alliance: केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता पीयूष गोयल ने 14 फरवरी को तमिलनाडु का दौरा किया था. तब उन्होंने कहा था कि सारी संभावनाओं पर चर्चा हो रही है, विचार हो रहा है.
Lok Sabha Election 2019: दक्षिण भारत में सियासी वजूद तलाश रही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को एआईएडीएमके का साथ मिल सकता है. लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी और एआईएडीएमके मंगलवार को गठबंधन का एलान कर सकती है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और तमिलनाडु बीजेपी के प्रभारी पीयूष गोयल मंगलवार को चेन्नई पहुंचेंगे. जहां वह तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीसामी और उप-मुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम से मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात के बाद दोनों दलों के नेता प्रेस कांफ्रेंस कर सकते हैं. बीजेपी-एआईएडीएमके के गठबंधन में पीएमके, डीएमडीके, पीटी, केएनएमके, आईजेके और पीएनके यानि कुल आठ पार्टी शामिल हो सकती है. बीजेपी तमिलनाडु की 39 लोकसभा सीटों में से 8 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. आपको बता दें कि पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता पीयूष गोयल ने 14 फरवरी को तमिलनाडु का दौरा किया था. तब उन्होंने कहा था कि सारी संभावनाओं पर चर्चा हो रही है, विचार हो रहा है. सही समय पर हम आपको खुशखबरी देंगे. महाराष्ट्र: बीजेपी 25 और शिवसेना 23 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, अमित शाह बोले- उद्धव ठाकरे से मनमुटाव खत्म उसके बाद 15 फरवरी को जब एआईएडीएमके के समन्वयक ओ पन्नीरसेल्वम से बीजेपी से गठबंधन को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि एक-दो दिन में अच्छा, सद्भावपूर्ण फैसला ले लिया जाएगा. 2014 के लोकसभा चुनाव में एआईएडीएमके अकेले मैदान में उतरी थी. 39 सीटों में से एआईएडीएमके को 37 सीटों पर कामयाबी मिली. जबकि एनडीए के खाते में दो सीटें आई. वहीं कांग्रेस और उसकी सहयोगी डीएमके खाता भी नहीं खोल पाई. जयललिता के निधन के बाद से सूबे में एआईएडीएमके की स्थिति कमजोर हुई है. चुनावी सर्वक्षणों में भी एआईएडीएमके की सीटें घटने का अनुमान लगाया जा रहा है.