सुपौल की 5 विधानसभा सीटों (सुपौल, पिपरा, त्रिवेणीगंज, छातापुर, निर्मली) में से इस बार तीन पर जेडीयू ने कब्जा कर लिया है. वहीं दो सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज कर ली है.  

Continues below advertisement

सुपौलसुपौल में जनता दल (यूनाइटेड) के बिजेंद्र प्रसाद यादव ने 30 हजार 803 वोटों के साथ इस बार भी बाजी मार ली है. उन्होंने 78 हजार 282 वोट बटोरने वाले कांग्रेस के मिन्नतुल्लाह रहमानी को 30 हजार 803 मतों से हरा दिया है.

पिपरा1 लाख 10 हजार 422 वोटों के साथ पिपरा में इस बार बीजेपी ने जीत दर्ज कर ली है. बीजेपी के श्याम बाबू प्रसाद यादव ने 10 हजार 745 वोटों से कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्कसिस्ट) को मात दे दी है.

Continues below advertisement

त्रिवेणीगंजत्रिवेणीगंज में जेडीयू की सोनम रानी को 1 लाख 5 हजार 262 वोट मिले हैं. उन्होंने 5 हजार 683 मतों से आरजेडी के संतोष कुमार को हरा दिया है. संतोष कुमार 99579 वोट ही बटोर पाए.

छातापुरछातापुर में इस बार भी बीजेपी के नीरज कुमार सिंह ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने 16 हजार 178 मतों से आरजेडी के विपिन कुमार सिंह को हरा दिया, जिन्हें 1 लाख 6 हजार 313 वोट ही मिल पाए हैं.

निर्मलीनिर्मली में 1 लाख 18 हजार 904 वोट के साथ जेडीयू के अनिरुद्ध प्रसाद यादव जीत गए हैं. उन्होंने 81 हजार 594 वोटों के साथ आरजेडी के बैद्यनाथ मेहता को पछाड़ दिया है.

2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में सुपौल की 5 में से चार सीटों पर जेडीयू ने जीत दर्ज की थी. वहीं एक सीट पर बीजेपी ने जीत का परचम लहराया था.

  • सुपौल- जनता दल (यूनाइटेड) के बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कांग्रेस के मिन्नतुल्लाह रहमानी को 28 हजार 99 वोटों से हराया था.
  • पिपरा- जनता दल (यूनाइटेड) के रामबिलास कामत ने आरजेडी के विश्वमोहन कुमार को 19 हजार 245 मतों से शिकस्त दी थी.
  • त्रिवेणीगंज- जनता दल (यूनाइटेड) की वीणा भारती ने आरजेडी के संतोष कुमार को 3 हजार 31 वोटों से हराया था.
  • छातापुर- बीजेपी के नीरज कुमार सिंह ने आरजेडी के विपिन कुमार सिंह को 20 हजार 635 वोटों से मात दी थी.
  • निर्मली-  जनता दल (यूनाइटेड) के अनिरुद्ध प्रसाद यादव ने आरजेडी के यदुवंश कुमार यादव को 43 हजार 922 वोटों से हराया था.