Punjab Assembly Election 2022: आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया अरविंद केजरीवाल आज दोपहर 12 बजे पंजाब में अपनी पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार का ऐलान करेंगे. लेकिन इससे पहले एबीपी न्यूज को सूत्रों से जानकारी मिली है कि आम आदमी पार्टी भगवंत मान को पंजाब में अपना सीएम उम्मीदवार घोषित कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक, भगवंत मान का नाम लगभग तय है. भगवंत मान को ही मुख्यमंत्री चेहरे के तौर पर पेश किया जाएगा.


सीएम केजरीवाल ने पंजाब में पार्टी का मुख्यमंत्री चेहरा चुनने के लिए आम जनता के फीडबैक के आधार पर चयन करने का ऐलान किया था. पार्टी ने एक नंबर जारी कर फीडबैक लिया है, जिसमें 22 लाख से ज्यादा लोगों ने अपनी राय दी है, जिसमें पहली पसंद भगवंत मान ही है. अब मंगलवार को फीडबैक के आधार पर केजरीवाल पंजाब सीएम के नाम का ऐलान करेंगे.


केजरीवाल पहले ही दे चुके हैं संकेत


लंबे समय से कयास लगाए जा रहे हैं कि आम आदमी पार्टी पंजाब के लिए भगवंत मान को सीएम फेस बना सकती है. पार्टी में सीएम चेहरे की रेस में भगवंत मान ही सबसे आगे चल रहे हैं. वहीं आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने दी पंजाब में जनता को संबोधित करते हुए मंच से कहा था कि उन्हें भगवंत मान पार्टी के सीएम चेहरे के तौर पर पसंद है.


आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भगवंत मान पंजाब में सबसे बड़ा चेहरा हैं, संगरूर से दो बार लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं. पार्टी कार्यकर्ताओं समेत नेतृत्व में अच्छी पैठ है. अपनी शैली को लेकर मालवा इलाके समेत पूरे पंजाब में खासे लोकप्रिय हैं. जट सिख समाज से आते हैं जिसका पंजाब में दबदबा है. युवा नेता भगवंत मान की साफ छवि और भाषण का अंदाज उनकी ताकत है. हालांकि आलोचक उन्हें अनुभवहीन बताते हैं और उनपर शराब की लत के आरोप भी लगते हैं.


ये भी पढ़ें-


पीएम मोदी पर विवादित बयान के बाद बढ़ी कांग्रेस नेता नाना पटोले की मुश्किलें, नागपुर में शिकायत दर्ज, बढ़ाई गई घर की सुरक्षा


योगी आदित्यनाथ का दावा- इस पार्टी ने अपराधियों से पैसे लेकर उन्हें टिकट दिए