Lok Sabha Election 2019: 17वीं लोकसभा चुनने के लिए छठे चरण में 7 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान हो रहा है. चुनाव सुधार के लिए काम करने वाली संस्था एसोसियशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म ने इस चरण के उम्मीदवारों के हलफनामों के आधार पर उनकी संपत्ति का ब्यौरा दिया है. एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक इस चरण में चुनाव लड़ रहे 967 में से 311 उम्मीदवार करोड़पति हैं. वैसे छठे चरण में कुल 979 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, पर एडीआर की रिपोर्ट में 13 उम्मीदवारों की संपत्ति के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.
बीजेपी के सबसे ज्यादा उम्मीदवार करोड़पति
एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक इस चरण में सबसे ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ रही बीजेपी करोड़पति उम्मीदवारों को चुनने में सबसे आगे है. बीजेपी के 54 में से 46 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिनके पास एक करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है. बीएसपी ने इस चरण में 49 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है और उनमें से 31 करोड़पति हैं.
कांग्रेस इस चरण में बीजेपी और बीएसपी से कम सीटों पर चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस ने 46 उम्मीदवारों को टिकट दिया है और उसके 37 उम्मीदवार करोड़पति हैं. शिवसेना 16 सीटों पर चुनाव जरूर लड़ रही है, पर उसके सिर्फ 3 उम्मीदवारों के पास ही एक करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है.
757 निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में
आम आदमी पार्टी इस चरण में 12 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और उसके 6 उम्मीदवार करोड़पति की श्रेणी में आते हैं. तृणमूल कांग्रेस और इंडियन नेशनल लोकदल के 10-10 उम्मीदवारों में से 7-7 उम्मीदवार करोड़पति हैं.
सीपीआई के 7 में से 2 उम्मीदवार करोड़पति हैं, जबकि सीपीएम के 6 में से 1 उम्मीदवार ही करोड़पति हैं. इस चरण में 757 निर्दलीय उम्मीदवार भी किस्मत आजमा रहे हैं और उनमें से 171 के पास एक करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है.