KC Tyagi on Congress Defeat in Assembly Elections: जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने रविवार (3 दिंसबर) को हिंदी पट्टी के तीन राज्यों में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन को लेकर उसे आड़े हाथ लिया और हुए कहा कि मुख्य विपक्षी दल अपने दम पर जीतने में सक्षम नहीं है.


न्‍यूज एजेंसी पीटीआई-भाषा के मुताब‍िक जेडीयू प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के विधानसभा चुनाव के परिणाम कांग्रेस की पराजय और बीजेपी की जीत का संकेत देते हैं . उन्होंने कहा कि चुनावों में विपक्षी इंडिया गठबंधन गायब था.


त्यागी ने कहा कि कांग्रेस ने इन राज्यों के चुनाव में इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) के अपने एक भी सहयोगी दल को न कभी आमंत्रित किया और ना ही उससे सलाह-मशविरा किया. जेडीयू नेता ने आगे कहा कि समाजवाद की विचाराधारा वाले दलों से भी परामर्श नहीं किया गया, जिनकी इन राज्यों में ऐतिहासिक रूप से मौजूदगी रही है. 


'मीट‍िंग पहले बुला ली गई होती तो कारगर सा‍ब‍ित होती' 
कांग्रेस की तरफ से 6 द‍िसंबर को बुलाई जा रही इंडिया गठबंधन की बैठक पर प्रत‍िक्र‍िया जाहिर की. त्यागी ने कहा क‍ि इस समय सभी के लिए बहुत जरूरी है कि इंडिया गठबंधन को मजबूत किया जाए. उन्‍होंने यह भी कहा कि अगर कुछ माह पहले इस इंड‍िया अलायंस की मीट‍िंग बुला ली गई होती तो कारगर सा‍ब‍ित हो सकती थी.  


'उमर अब्‍दुल्‍ला ने भी कांग्रेस पर साधा न‍िशाना'   
इससे पहले नेशनल कॉन्‍फ्रेंस के अध्‍यक्ष उमर अब्दुल्ला ने भी इंडिया गठबंधन की अगली मीट‍िंग की तारीख को लेकर कहा था कि कांग्रेस ने 6 द‍िसंबर को खाने पर बुलाया है. उनको 3 महीने बाद इंडिया गठबंधन की याद आई है. देखते हैं आगे क्या होता है? 


बता दें कि 5 राज्यों में से आज 4 राज्यों के नतीजे सामने आ गए हैं. बीजेपी ने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में जीत हासिल कर ली है. वहीं, कांग्रेस को केवल तेलंगाना में सफलता मिल सकी.


यह भी पढ़ें: Telangana Election Results: तेलंगाना में कांग्रेस की जीत पर बोले रेवंत रेड्डी, 'जनता को सब पता, कब, कैसे जवाब देना है...'