Assembly Election Live: यूपी के लोगों से बोले PM मोदी- ये सिद्ध हो चुका है कि समाजवादी पार्टी सिर्फ और सिर्फ परिवारवादी है
Vidhan Sabha Chunav Live Update: देश में राजनीति से जुड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ लाइव ब्लॉग में बने रहिए. पांच राज्यों के चुनाव से जुड़ी हर अपडेट...
ABP LiveLast Updated: 04 Feb 2022 02:45 PM
बैकग्राउंड
5 States Assembly Election 2022 Live Update: 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे जैसे नजदीक आती जा रही है वैसे ही राजनीतिक दलों का प्रचार तेज होता जा...More
5 States Assembly Election 2022 Live Update: 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे जैसे नजदीक आती जा रही है वैसे ही राजनीतिक दलों का प्रचार तेज होता जा रहा है. यूपी में सात चरणों, मणिपुर में दो चरणों में चुनाव होंगे. वहीं गोवा, उत्तराखंड और पंजाब में एक चरण में चुनाव किया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय शिक्षा मंत्री पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की मौजूदगी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.यूपी विधानसभा चुनाव के प्रचार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पूरी तरह से चुनाव प्रचार में उतर चुके हैं. 31 जनवरी को यूपी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 5 जिलों वर्चुअल रैली करने के बाद पीएम मोदी आज फिर से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पांच जिले मेरठ, गाजियाबद, अलीगढ़, हापुड़ और नोएडा की जनता और पार्टी के कार्यकर्ताओं को वर्चुअल रैली के माध्यम से संबोधित करेंगे.आज 11 बजे कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी गाजियाबाद के विजयनगर में एच पी पैट्रोल पंप बागू होते हुए तिगरी गोल चक्कर तक डोर टू डोर प्रचार करेंगी.बसपा सुप्रीमो मायावती का हेलीकॉप्टर जोई के मैदान चुनावी सभा को संबोधित करेंगी. सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री अमरोहा से मुरादाबाद मंडल के सभी पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में माहौल बनाएंगी.ये भी पढ़ें-ओवैसी की गाड़ी पर कैसे चली गोली, AIMIM चीफ ने दिल्ली पहुंचकर खुद बताई साजिश की पूरी कहानीMark Zuckerberg से अमीर हुए मुकेश अंबानी और Gautam Adani, जानें कल ऐसा क्या हुआ कि Meta के फाउंडर रह गए पीछे
पीएम मोदी बोले- ये समाजवादी भी सिर्फ और सिर्फ परिवारवादी हैं
यूपी के लोगों संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 2017 से पहले जो सरकार थी, उसने एक्सप्रेसवे के नाम पर कैसी लूट मचाई, ये आप मुझसे ज़्यादा जानते हैं. योगी जी की सरकार में पूर्वांचल और दिल्ली-मेरठ एक्स्प्रेसवे पूरे हो चुके हैं. इनका विकास कागजी था, ये सिद्ध हो चुका है कि ये समाजवादी भी सिर्फ और सिर्फ परिवारवादी हैं.
पीएम मोदी बोले- भाजपा की सरकार जो कहती है वो करके दिखाती है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मेरठ, गाजियाबाद, अलीगढ़, हापुड़ और नोएडा के मतदाताओं को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'मुझे याद है, इस साल की शुरुआत में, मेरा पहला दौरा मेरठ का ही हुआ था. उस दिन मौसम खराब था, इसलिए मुझे सड़क मार्ग से आना पड़ा था. लेकिन मेरठ एक्सप्रेसवे की वजह से मैं एक घंटे से भी कम समय में दिल्ली से मेरठ पहुंच गया था. मेरठ एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करने का सौभाग्य देशवासियों ने मुझे दिया था. इस बात का ये भी सबूत है कि भाजपा की सरकार जो कहती है वो करके दिखाती है. जो काम शुरू करती है उसे पूरा करके दिखाती है.'
पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, भूपिंदर सिंह हुड्डा और आनंद शर्मा का नाम पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची में है.
योगी के नामांकन से पहले गोरखपुर में अमित शाह की जनसभा
गोरखपुरमेंयोगीआदित्यनाथ के नामांकनसेपहले अमित शाह नेजनसभाकोसंबोधितकिया. शाह ने कहा, 'आजउत्तरप्रदेशकेइतिहासमेंफिरसेएकबारभाजपाइतिहासदोहरानेजारहीहै. 2014, 2017 और 2019 तीनोंचुनावमेंउत्तरप्रदेशकीजनतानेमोदीजीकेनेतृत्वमेंयूपीकेविकासकारास्तातैयारकरप्रचंडबहुमतदियाहै. आज योगी जी के नामांकन करने के साथ ही फिर से एक बार भाजपा यहां से 300 पार के संकल्प के साथ पूरे यूपी में आगे बढ़ रही है.'
राहुल गांधी ने चीन से इंपोर्ट को लेकर मोदी सरकार पर साधा निशाना
मोदी सरकार का बजट पेश होने के बाद से ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी सरकार पर हमलावर हैं. राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा है कि, "जुमला फॉर इंडिया, जॉब्स फॉर चाइना... मोदी सरकार ने संगठित क्षेत्र और एमएसएमई को तबाह कर दिया है, जो सबसे ज्यादा नौकरियां पैदा करते हैं. नतीजा - मेक इन इंडिया अब बाय फ्रॉम चाइना हो गया है."
ओवैसी की सुरक्षा के लिए CRPF की Z श्रेणी की सुरक्षा मिली
सूत्रों के अनुसार भारत सरकार ने AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी की सुरक्षा की समीक्षा की और उन्हें तत्काल प्रभाव से सीआरपीएफ की जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है.
चन्नी के भतीजे की गिरफ़्तारी पर केजरीवाल ने साधा निशाना
पंजाब CM के भतीजे की गिरफ़्तारी पर गोवा में AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, "उन्होंने (पंजाब CM) 111 दिन में कमाल करके दिखा दिया, लोगों को भ्रष्टाचार करने में 4-5 साल लगते हैं और उन्होंने 111 दिन में ही इतना भ्रष्टाचार किया. ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, लोग देख रहे हैं."
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आगामी दिनों में उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में भाजपा के उम्मीदवारों के समर्थन में चुनाव प्रचार करने जाने वाले हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री चौहान आगामी एक पखवाड़े में आठ से ज्यादा दिन उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार करने जाने वाले है.
चन्नी के भांजे की गिरफ्तारी पर क्या बोले मल्लिकार्जुन खड़गे
पंजाब के सीएम चन्नी के भांजे की गिरफ्तारी पर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘यह एक राजनीतिक गिरफ्तारी है, दबाव बनाने के लिए की जा रही है. अगर किसी के खिलाफ कार्रवाई करनी होती तो यह एक दिन में नहीं बल्कि 4-5 महीने में की जानी चाहिए थी. यह जानबूझकर किया जा रहा है. चन्नी अनुसूचित जाति के मुख्यमंत्री हैं, वे उन्हें परेशान करना और उनका मनोबल गिराना चाहते हैं.’
कांग्रेस की तरफ से CM चेहरे के एलान से पहले बोले नवजोत सिद्धू
पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस जल्द सीएम पद का उम्मीदवार घोषत कर सकती है. इस बीच नवजोत सिद्धू ने कहा कि, ऊपर बैठे लोग एक कमजोर सीएम चाहते हैं जो उनके इशारे पर नाचे. सिद्धू ने अपने समर्थकों की नारेबाजी के बीच बोलते हुए कहा कि, "सीएम के हाथ में होता है राज्य को नया बनाना. पंजाब को अगर नया बनाना है तो ये सीएम के हाथ में है. उपर बैठे लोग एक कमजोर सीएम चाहते हैं जो जो उनके इशारे पर नाचे." उन्होंने समर्थकों से सवाल करते हुए पूछा, "क्या आप ऐसा सीएम चाहते हैं?"
ED ने पंजाब मुख्यमंत्री के एक रिश्तेदार को गिरफ्तार किया
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे भूपिंदर सिंह हनी को प्रवर्तन निदेशालय(ED) ने अवैध रेत खनन मामले में दिन भर की पूछताछ के बाद गुरुवार शाम को जालंधर से गिरफ्तार किया. हनी को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत देर रात गिरफ्तार किया गया.