Assembly Election 2023 Live: ‘कांग्रेस की ध्रुवीकरण की राजनीति राजस्थान को बर्बादी की ओर ले जाएगी’, गहलोत सरकार पर फिर बरसे पीएम मोदी
Election 2023 News: राजस्थान में विधानसभा की 200 सीटों के लिए मतदान 25 नवंबर को होगा, जबकि वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी. इस बार यहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला बना हुआ है.

Background
Assembly Election 2023 Live Update: राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी का धुआंधार चुनाव प्रचार जारी है. मतदान से एक दिन पहले यानी गुरुवार (23 नवंबर) को चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा. ऐसे में प्रचार बंद होने से एक दिन पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कई दिग्गज आज (22 नवंबर) अलग-अलग इलाकों में जाकर जनसभाओं को संबोधित करते नजर आएंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (22 नवंबर) को राजस्थान में दो जनसभा को संबोधित करेंगे. उनकी पहली जनसभा सागवाड़ा डूंगरपुर में सुबह 11 बजे से आयोजित होगी, जबकि प्रधानमंत्री की दूसरी जनसभा जहाजपुर भीलवाड़ा में दोपहर 1:15 बजे से होगी. बता दें कि इससे पहले मंगलवार (21 नवंबर) को भी पीएम नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में तीन जनसभा और एक रोड शो किया था.
अमित शाह करेंगे तीन जनसभा
पीएम मोदी के साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी वोटरों को साधने में लगे हैं. इसी कड़ी में उनकी आज (22 नवंबर) राजस्थान में चुनाव प्रचार को लेकर तीन जनसभाएं हैं. उनकी पहली जनसभा जैतारण विधानसभा एरिया से सुबह 11 बजे होगी. दूसरी जनसभा जालौर विधानसभा एरिया में दोपहर 12:30 बजे से होगी. अमित शाह की तीसरी जनसभा रानीवाड़ा विधानसभा एरिया में सुबह करीब 2 बजे से शुरू होंगी.
जेपी नड्डा भी आज उतरेंगे मैदान में
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी आज एक बार फिर से चुनाव प्रचार पर निकलेंगे. उनकी पहली जनसभा दांतारामगढ़ विधानसभा एरिया में पर दोपहर 12:15 बजे से होगी. इसके बाद इनकी दूसरी जनसभा दौरा विधानसभा सीट पर दोपहर 3 बजे से है.
गुरुवार को बंद हो जाएगा राजस्थान में चुनाव प्रचार
बता दें कि राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान है. ऐसे में वोटिंग से 48 घंटे पहले यानी कल शाम को चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा. इसके बाद विधानसभा की 200 सीटों के लिए मतदान होगा. 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बहुमत मिला था.
ये भी पढ़ें
Rajasthan Election 2023: जहां कांग्रेस होगी, वहां भ्रष्टाचार, घोटाले और महिलाओं के खिलाफ अपराध होंगे - जेपी नड्डा
दांता रामगढ में एक रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि, "जहां कांग्रेस होगी, वहां भ्रष्टाचार, घोटाले, महिलाओं के खिलाफ अपराध और लूट होगी. जहां भाजपा होगी, वहां विकास, वृद्धि, महिलाओं का सम्मान और किसानों की मजबूती होगी."
VIDEO | "Where there will be Congress, there will be corruption, scams, crimes against women and loot; and where there will be BJP, there will be development, growth, respect of women, and strengthening of farmers," says BJP chief @JPNadda at a public rally in Danta Ramgarh,… pic.twitter.com/DlQSR6TQZq
— Press Trust of India (@PTI_News) November 22, 2023
Rajasthan Election 2023: फिर गहलोत पर बरसे मोदी
राजस्थान के कोटड़ी में बुधवार (22 नवंबर) को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "राजस्थान की संस्कृति पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है. कांग्रेस ने ध्रुवीकरण के लिए जो रास्ता अपनाया है, वह राजस्थान को बर्बादी की ओर ले जाएगा."
VIDEO | "A big danger is hovering over Rajasthan's culture. The road that the Congress has taken for polarisation will lead Rajasthan towards devastation," says PM Modi addressing an election rally in Kotri, Rajasthan.#RajasthanElection2023 #AssemblyElectionsWithPTI
— Press Trust of India (@PTI_News) November 22, 2023
(Full… pic.twitter.com/wys0ymDTWM
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















