Lok Sabha Election 2019: उत्तर प्रदेश में एसपी-बीएपसी के गठबंधन के बाद बीजेपी को एक और बड़ा झटका लग सकता है. एनडीए का हिस्सा अपना दल 28 फरवरी को बीजेपी के साथ गठबंधन जारी रखने पर आखिरी फैसला लेगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीजेपी के रवैये के खिलाफ नाराजगी जाहिर करने के बाद अपना दल की नेता और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल कांग्रेस महासचिव और पश्चिमी उत्तरप्रदेश की इंचार्ज प्रियंका गांधी के संपर्क में हैं.
रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है मोदी सरकार में जूनियर हेल्थ मिनिस्टर अनुप्रिया पटेल ने गुरुवार को प्रियंका गांधी से उनके घर में मुलाकात की थी. वहीं अपना दल के अध्यक्ष आशीष पटेल का कहना है, ''हमने लखनऊ में 28 फरवरी को पार्टी की मीटिंग रखी है. इस मीटिंग में ही गठबंधन के बारे में तय किया जाएगा. हमारे सारे विकल्प खुले हैं और सभी सवालों के जवाब इस मीटिंग के बाद दे दिया जाएगा.''
आशीष पटेल ने प्रियंका गांधी के साथ हुई मीटिंग में शामिल होने से इंकार किया है. हालांकि अनुप्रिया ने भी अभी तक इस पर खुलकर कोई बात नहीं कही है. पिछले कुछ वक्त से अपना दल और बीजेपी के गठबंधन में दरार देखने को मिली है. अपना दल कई बार बीजेपी की राज्य सरकार पर मुद्दे नहीं सुलझाने का आरोप लगाता रहा है.
राज्य के कुर्मी समुदाय में अपना दल की अच्छी पकड़ मानी जाती है. 2014 के लोकसभा चुनाव में अपना दल ने बीजेपी के साथ गठबंधन किया था और राज्य की 80 में से दो सीटों मिर्जापुर और प्रतापगढ़ में चुनाव लड़ा था. अपना दल इन दोनों सीटों पर चुनाव जीतने में कामयाब रहा था.
बता दें कि उत्तर प्रदेश लोकसभा सीटों के मामले में देश का सबसे बड़ा राज्या है. 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी राज्य की 80 में से 71 सीटें जीतने में कामयाब हुई थी, जबकि अपना दल को 2 सीटों पर कामयाबी मिली थी. इसके अलावा 5 सीटें समाजवादी पार्टी और 2 सीटें कांग्रेस के खाते में आई थी.
बीजेपी से नाराज हुई अपना दल प्रमुख अनुप्रिया पटेल, कहा- हम फैसला लेने के लिए स्वतंत्र