नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी परंपरागत सीट अमेठी से हार स्वीकार कर ली है. उन्होंने अपनी विपक्षी उम्मीदवार स्मृति ईरानी को जीत की बधाई दी है. इसके बाद स्मृति ईरानी ने शायराना अंदाज में ट्वीट किया है.
स्मृति ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता.'' बता दें कि ईरानी लगभग 38,000 वोट से आगे चल रही हैं.
प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए राहुल गांधी ने स्मृति ईरानी को बधाई दी और कहा कि उम्मीद है वो अमेठी की जनता का ख्याल रखेंगी. राहुल ने कांग्रेस की हार स्वीकारी और कहा कि आज जनादेश का सम्मान करने का दिन है. उन्होंने अमेठी की जनता को भी धन्यवाद दिया.
अमेठी: नतीजों से पहले राहुल गांधी ने मानी हार, स्मृति ईरानी को दी जीत की बधाई
यह भी देखें