UP Assembly Election 2022: फिरोजाबाद में बबलू सिंह राठौर का बीएसपी से टिकट कटने के बाद उन्होंने अपने समाज के साथ बैठक की. राठौर समाज के हजारों लोग इस बैठक में इकट्ठा हुए और जातिवाद का असर भी दिखा जिससे बीजेपी को नुकसान हो सकता है.


मीटिंग में जातिवाद का असर दिखा


उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में फिरोजाबाद से बहुजन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी बबलू सिंह राठौर गोल्डी की टिकट कटने के बाद बबलू सिंह राठौर गोल्डी ने अपने समाज के लोगों के साथ मीटिंग की जिसमें काफी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे. बबलू सिंह राठौर गोल्डी का कहना है कि वह सोमवार को नामांकन करने जाएंगे और उसी दिन तय करेंगे कि उन्हें किस पार्टी से चुनाव लड़ना है.


"मैं चुनाव लड़ूंगा मेरा समाज मेरे साथ है"


उन्होंने बताया कि मैंने कोई भीड़ नहीं जुटाई है. मैंने जनता से अनुरोध किया था और जनता ने निर्णय लिया है जो आज मेरे साथ इतने लोग हैं, मेरी टिकट कटी नहीं है यहां के नगर विधायक ने दलालों को खरीद कर खरीद फरोख्त करके यहां डमी कैंडिडेट उतारा है. मैं चुनाव लड़ूंगा मेरा समाज मेरे साथ है मुझे पूरा सहयोग मिला है और में सोमवार को नामांकन करूंगा. 


अब फिरोजाबाद राठौर वोट बैंक बबलू सिंह राठौर के साथ 


गौरतलब है कि फिरोजाबाद विधानसभा का जो राठौर समाज का वोट था वह अब तक भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को जाता था, लेकिन अब बहुजन समाज पार्टी से टिकट कटने के बाद बबलू सिंह राठौर निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे तो उनके चुनाव लड़ने से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और सिटिंग विधायक मनीष असीजा के वोट बैंक में दिक्कत आ सकती है.


यह भी पढ़ें:-


UP Election 2022: सपा गठबंधन में क्या सबकुछ ठीक है? OP Rajbhar ने दिया जवाब, बोले, घर-घर जाकर कोरोना बांट रहे गृहमंत्री


UP Election 2022: सीएम योगी का समाजवादी पार्टी पर तंज, कहा- SP ने हज हाउस बनाया और बीजेपी ने मानसरोवर भवन