Haryana Assembly Election Opinion Poll: हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी एक बार फिर गैर जाट चेहरे के साथ मैदान में उतरी है. जाटों के वर्चस्व वाले राज्य में कांग्रेस ने जाट नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा को सामने रखा है. राज्य में जनता किसके सिर जीत का सेहरा पहनाएगी ये बात तो नतीजों के बाद ही साफ हो पाएगा. लेकिन इस चुनावी माहौल में जनता किस पार्टी को चुनने की ख्वाहिश रखती है और उनके दिल में क्या है ये जानने के लिए एबीपी न्यूज़ ने सी-वोटर के साथ मिलकर ओपिनियन पोल किया है और जनता की नब्ज़ टटोलने की कोशिश की है. ओपिनियन पोल में हमने इस बात को भी जानने की कोशिश की है कि हरियाणा की जनता सीएम के तौर पर सबसे ज्यादा किसे पसंद कर रही है.

पिछले पांच साल से हरियाणा की सत्ता संभाल रहे मनोहर लाल खट्टर राज्य में मुख्यमंत्री के तौर पर पहली पसंद बनकर सामने आए हैं. ओपिनियन पोल में जब लोगों से सवाल किया गया कि उनके राज्य में वो किस नेता को मुख्यमंत्री के तौर पर देखना पसंद करेंगे? तो इस सवाल पर 40 प्रतिशत लोगों ने वर्तमान में राज्य की कमान संभाल रहे मनोहर लाल खट्टर का नाम लिया.

दो बार हरियाणा के मुख्यमंत्री रह चुके कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा को ओपिनियन पोल में महज़ 20 फीसद लोगों ने मुख्यमंत्री की पसंद माना. इसके बाद सीएम की पसंद के तौर पर तीसरे नंबर पर जननायक जनका पार्टी (जेजेपी) के लीडर दुष्यंत चौटाला हैं. इन्हें 14 फीसद लोगों ने सीएम के तौर पर अपनी पसंद माना है.

(सर्वे में हमने हरियाणा के 10061 लोगों से बात की है. सर्वे 16 सितंबर से 16 अक्टूबर के बीच किया गया है.)

Haryana Assembly Election 2019 Opinion Poll: हरियाणा में बीजेपी की बल्ले-बल्ले, जीत सकती है 90 में से 83 सीटें

ABP Opinion Poll: महाराष्ट्र और हरियाणा में बीजेपी की बंपर जीत, सत्ता बचाने में होगी कामयाब