नई दिल्ली: राजस्थान के सीएम की कुर्सी पर काबिज वसुधरा राजे ये दावा कर रही हैं कि एक बार फिर राज्य में बीजेपी की सरकार बनेगी. वहीं कांग्रेस अपने पूरे दम के साथ चुनावी मैदान में है और इस बार बीजेपी की सरकार को उखाड़ फेंकने की बात कर रही है. इस बीच एबीपी न्यूज़ के लिए लोकनीति सीएसडीएस ने ये जानने की कोशिश की है कि किस पार्टी का दावा सही साबित होगा और किसका गलत. राजस्थान में विधानसभा की 200 सीटें हैं, जहां 7 दिसंबर को वोटिंग होगी. नतीजे 11 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

राजस्थान में किसे कितने वोट ?

कुल- 200 सीटें

बीजेपी- 41%

कांग्रेस- 45%

अन्य -  14%

राजस्थान में किसे कितनी सीटें ?

कुल- 200 सीटें

बीजेपी- 79-89 सीटें

कांग्रेस- 104-116 सीटें

अन्य- 3-9 सीटें

राजस्थान में किसे कितनी सीटें ?

कुल- 200 सीटें

बीजेपी- 84 सीटें

कांग्रेस- 110 सीटें

अन्य - 6 सीटें

राजस्थान में सीएम की पसंद कौन  ? वसुंधरा- 32% गहलोत- 26% पायलट- 14%

एबीपी न्यूज लोकनीति सीएसडीएस के सर्वे के मुताबिक कांग्रेस के लिए राजस्थान से खुशखबरी है. सीटों के लिहाज से कांग्रेस बहुमत का आंकड़ा पार कर सकती है. वोट शेयर में बीजेपी और कांग्रेस के बीच 4 प्रतिशत का अंतर है. लेकिन लोकप्रियता के पैमाने पर सीएम के रूप में वसुंधरा राजे अभी भी नंबर वन बनी हुई हैं. उनके बाद कांग्रेस के अशोक गहलोत 26 प्रतिशत की तो कांग्रेस के सचिन पायलट 14 प्रतिशत लोगों की पसंद हैं.

पीएम मोदी की लोकप्रियता- 52%

राहुल गांधी की लोकप्रियता-  18%

मोदी के काम को बहुत अच्छा मानने वाले- 34%

सर्वे की मानें तो लोकप्रियता के मामले में पीएम नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकप्रिया में भारी अंतर है. पीएम मोदी की लोकप्रियता 52 फीसदी हैं वहीं राहुल गांधी की लोकप्रियता 18 फीसदी है.