ABP News-CVoter Opinion Poll: जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे सभी राजनीतिक दल अपना प्रचार-प्रसार अभियान तेज कर रहे हैं. इसके साथ ही 19 अप्रैल को होने वाली पहले फेज कीवोटिंग के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी की जा रही है. जीत की हैट्रिक लगाने के लिए बीजेपी ने इस चुनाव में 370 सीट जीतने का टारगेट रखा है. वह इस आंकड़े को हासिल करने की कोशिश में है, वहीं इंडिया गठबंधन बीजेपी के विजय रथ को रोकने की कोशिश में है.

पिछले चुनाव में राष्ट्रीय राजधानी की सभी सात सीटें जीतने में वाली भारतीय जनता पार्टी (BJP) इस चुनाव में भी क्लीन स्वीप करना चाहती है. वहीं, इंडिया अलायंस के लिए भी दिल्ली की 7 लोकसभा सीट काफी अहम हैं. यहां आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ रही हैं. इस बीच राजधानी की जनता का मूड जानने के लिए एबीपी न्यूज ने सीवोटर के साथ मिलकर एक सर्वे किया है. इस सर्वे में लोगों से पूछा गया कि क्या वे केंद्र सरकार के काम से संतुष्ट हैं और क्या वे प्रधानमंत्री के काम से खुश हैं?

53 फीसदी लोग पीएम मोदी के काम से संतुष्टसर्वे के मुताबिक 53 फीसदी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम से बेहद संतुष्ट हैं, जबकि 24 फीसदी लोग पीएम से असंतुष्ट हैं. वहीं, 69 फीसदी लोग नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं, जबकि सिर्फ 24 फीसदी लोगों ने राहुल गांधी को पीएम के तौर पर पसंद किया है.

इंडिया गठबंधन को मिल सकता है 37 फीसदी वोटसर्वे में कहा गया है कि दिल्ली में बीजेपी को 56 फीसदी वोट शेयर मिलने की संभावना है. वहीं, सर्वे के मुताबिक इंडिया गठबंधन को 37 फीसदी वोट मिलने की उम्मीद है. चुनाव आयुक्त के मुताबिक दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों के लिए छठे चरण में वोटिंग होगी.

यह भी पढ़ें- ABP News-CVoter Opinion Poll: यूपी में NDA से कितने पीछे इंडिया गठबंधन, दोनों के बीच कैसी होगी टक्कर, सर्वे ने कर दिया खुलासा

(डिस्क्लेमर:  देशभर में किए गए इस सर्वे में 2,258 लोगों ने भाग लिया है. यह सर्वे व्यक्तिगत इंटरव्यू पर आधारिक है. इसमें 3 फीसदी मार्जिन ऑफ ऐरर हो सकता है.)