Uttarakhand Assembly Election: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सूबे की राजनीति में घमासान मचा हुआ है. कोई पार्टी दूसरे पर आरोप लगाने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है. जनता को अपने पाले में लाने के लिए जनता पर वादों और योजनाओं की बारिश की जा रही है. बीजेपी जहां लोगों को अपने 5 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिना रही है. जबकि कांग्रेस बीजेपी पर वादाखिलाफी और जनता को ठगने के आरोप लगा रही है. साथ ही महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लेकर लगातार घेर भी रही है. 

लेकिन इस बार चुनाव में सरकार किसकी बनेगी और कौन विपक्ष में बैठेगा. ये सवाल आजकल उत्तराखंड के हर घर में उठ रहा है. एबीपी न्यूज भी लगातार सी वोटर के साथ मिलकर यही जानने में लगा हुआ है कि लोगों का मूड क्या है, लोग किसे वोट देने के बारे में सोच रहे हैं और विभिन्न मुद्दों पर उनकी राय क्या है. लोगों से एबीपी न्यूज ने जब पूछा कि क्या गणतंत्र दिवस पर पीएम ने उत्तराखंडी टोपी पहनी, इसका चुनाव में बीजेपी को फायदा होगा ? करीब 46 प्रतिशत लोग ने कहा कि हां इससे बीजेपी को फायदा होगा. जबकि 41 प्रतिशत लोगों ने इसका जवाब नहीं में दिया. 13 लोगों ने पता नहीं में जवाब दिया.

गणतंत्र दिवस पर पीएम ने उत्तराखंडी टोपी पहनी, इसका चुनाव में बीजेपी को फायदा होगा ?

हां- 46%नहीं- 41%पता नहीं- 13%

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर ब्रह्मकमल से सुसज्जित उत्तराखंड की टोपी और मणिपुर का पारंपरिक गमछा ‘लेंग्यान’ पहना था, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था. राजपथ पर गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने से पहले मोदी पारंपरिक कुर्ता पायजामा के साथ दोनों राज्यों के पारंपरिक परिधानों के अभिन्न अंगों को पहनकर राष्ट्रीय समर स्मारक पहुंचे थे.

शहीदों को नमन करने के बाद वह राजपथ पहुंचे थे. प्रधानमंत्री जब भी केदारनाथ धाम जाते हैं, वह पूजा के लिए ब्रह्मकमल का ही उपयोग करते हैं. ब्रह्मकमल उत्तराखंड का राजकीय फूल है. स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री की पगड़ियां चर्चा का विषय रहती हैं. इस बार गणतंत्र दिवस समारोहों में उन्होंने उत्तराखंड की टोपी और मणिपुर के लेंग्यान को प्राथमिकता दी.

Punjab Election 2022: 'कांग्रेस को कोई नहीं हरा सकता, सिर्फ कांग्रेस ही खुद को हरा सकती है', गुटबाजी के सवाल पर ये क्या कह गए Sidhu

Punjab Election 2022: सुखबीर सिंह बादल का सिद्धू पर निशाना, बोले- वो ब्लैकमेलर है, उसने कांग्रेस की गर्दन पकड़ी हुई है