ABP न्यूज़- C वोटर सर्वे: फिर बन सकती है NDA की सरकार लेकिन अपने दम पर बहुमत से दूर
एबीपी न्यूज़ और C VOTER ने देश का मूड जानने के लिए सभी 543 सीटों पर 45 हजार 134 लोगों से बात की है. ये सर्वे मार्च के पहले हफ्ते से लेकर अप्रैल के पहले हफ्ते के बीच कराया गया है. एनडीए की सरकार कैसे बनेगी इस पर नजर डालें तो एनडीए की 267 सीट हैं. बहुमत के लिए 272 सीटें चाहिए, सर्वे के आंकड़ों पर नजर डालें तो अन्य में से अगर केसीआर की पार्टी टीआरएस की सभी 16 सीटें का समर्थन चाहिए होगा.

नई दिल्ली: Lok Sabha Election 2019: 17वें लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी, कांग्रेस समेत तमाम क्षेत्रीय पार्टियों में लड़ाई तेज हो गई है. देश की सभी 543 लोकसभा सीटों पर 7 चरणों में 11 अप्रैल से 19 मई तक वोटिंग होनी है. पहले चरण की वोटिंग से पहले सभी 543 लोकसभा सीटों देश का मूड जानने के लिए एबीपी न्यूज़ और सी वोटर ने बड़ा सर्वे किया है. एबीपी न्यूज़ और C VOTER ने देश का मूड जानने के लिए सभी 543 सीटों पर 45 हजार 134 लोगों से बात की है. ये सर्वे मार्च के पहले हफ्ते से लेकर अप्रैल के पहले हफ्ते के बीच कराया गया है.
सभी 543 सीट पर किसे मिलेंगे कितने प्रतिशत वोट? एनडीए- 42% यूपीए- 31% अन्य- 27%
सभी 543 सीट पर किसे मिलेंगी कितनी सीटें? एनडीए- 267 (बीजेपी 222, शिवसेना- 14, JDU+LJP- 19, अन्य 12) यूपीए- 142 (कांग्रेस-91, डीएमके 27, एनसीपी- 5, अन्य 19) अन्य- 134 (महागठबंधन- 44, टीएमसी-35, टीडीपी 14, वाईएसआर 11, अन्य 30)
यूपी की 80 लोकसभा सीटों पर किसे कितना वोट शेयर और किसे कितनी सीटें? वोट शेयर एनडीए- 43% यूपीए- 13% गठबंधन- 43%
सीटें एनडीए- 32 यूपीए- 04 गठबंधन- 44
बिहार की 40 सीटों में किसे मिलेंगी कितनी सीटें? एनडीए- 34 यूपीए- 06
महाराष्ट्र की 48 सीटों में किसे मिलेंगी कितनी सीटें? एनडीए- 35 यूपीए- 13
पश्चिम बंगाल की 42 सीटों में किसे मिलेंगी कितनी सीटें? एनडीए- 06 यूपीए- 01 टीएमसी- 35
ओडिशा की 21 सीटों में किसे मिलेंगी कितनी सीटें? एनडीए- 12 बीजेडी- 09
झारखंड की 14 सीटों में किसे मिलेंगी कितनी सीटें? एनडीए- 05 यूपीए- 09 अन्य- 00
पूर्वोत्तर की 25 सीटों में किसे मिलेंगी कितनी सीटें? एनडीए- 13 यूपीए- 10 अन्य- 02
गुजरात की 26 सीटों में किसे मिलेंगी कितनी सीटें? एनडीए- 24 यूपीए- 02 अन्य- 00
राजस्थान की 25 सीटों में किसे मिलेंगी कितनी सीटें? एनडीए- 20 यूपीए- 05
मध्य प्रदेश की 29 सीटों में किसे मिलेंगी कितनी सीटें? एनडीए- 23 यूपीए- 06
पंजाब की 13 सीटों में किसे मिलेंगी कितनी सीटें? एनडीए- 01 यूपीए- 12
हरियाणा की 10 सीटों में किसे मिलेंगी कितनी सीटें? बीजेपी- 09 कांग्रेस- 01
दक्षिण भारत (आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु) की 129 सीटों में किसे मिलेंगी कितनी सीटें? एनडीए- 22 यूपीए- 63 अन्य- 44
कैसे बन सकती है एनडीए की सरकार? एनडीए की 267 सीट हैं बहुमत के लिए 272 सीटें चाहिए, सर्वे के आंकड़ों पर नजर डालें तो अन्य में से अगर केसीआर की पार्टी टीआरएस की सभी 16 सीटें का समर्थन चाहिए होगा.
कैसे बन सकती है यूपीए की सरकार? यूपीए की सरकार कैसे बनेगी इस पर नजर डालें तो यूपीए को बहुत के लिए अन्य की सभी 134 सीटें चाहिए होगी.
कैसे बन सकती है तीसरे मोर्चे की सरकार? महागठबंधन की 44, टीआरएस की 16, वाईएसआर की 11, टीएमसी की 35, बीजेडी की 9, टीडीपी की 14 और एक ओवैसी की सीट जोड़ दें ये ये आंकड़ा 130 पर पहुंच जाता है. इसमें अगर यूपीए की 142 सीटों को जोड़ दें तो ये आंकड़ा बहुमत के आंकड़ें 272 को छूता नजर आता है.
यहां देखें पूरा सर्वे:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















