ABP News C-Voter Election Survey: उत्तर प्रदेश में अगले महीने की 10 तारीख से मतदान शुरू हो जाएगा. सात चरण में होने वाले इस चुनाव की चर्चा पूरे देश में हैं. वैसे तो यूपी के अलावा चार अन्य राज्यों में भी विधानसभा के चुनाव होंगे, लेकिन सबकी निगाहें 403 सीटों वाले सबसे बड़े चुनावी प्रदेश यूपी पर हैं. कोरोना महामारी के कारण चुनाव आयोग ने भीड़ इकट्ठा होने से रोकने के लिए रोड शो-रैलियों समेत फिज़िकल प्रचार पर रोक लगा दी है. हालांकि पांच लोग घर घर जाकर प्रचार कर सकते हैं.
दो महीने बाद 10 मार्च को यूपी के नतीजों का एलान हो जाएगा, तब कौन सरकार बनाएगा ये तो जनता के वोटों से तय होगा, लेकिन चुनावी प्रदेश के लोग वोटिंग से पहले किस पार्टी को वोट देने का मन बना रहे हैं, इसको जानने के लिए एबीपी न्यूज़ ने सी वोटर के साथ मिलकर सर्वे किया है. सर्वे में लोगों से उनका सियासी मूड जाना है.
यूपी में किसे कितने वोट ?कुल सीट-403C VOTER का सर्वे
BJP+ 42%SP+ 33%BSP 13%कांग्रेस- 7%अन्य-5%
यूपी में किसे कितने वोट ?कुल सीट-403C VOTER का सर्वे
नवंबर- दिसंबर आजBJP+ 41% 40% 42%SP+ 31% 34% 33%BSP 15% 13% 13%कांग्रेस- 9 % 7% 7%अन्य- 4% 6% 5%
यूपी में किसे कितनी सीट ?कुल सीट-403C VOTER का सर्वे
BJP+ 223-235SP+ 145-157BSP 8-16कांग्रेस- 3-7अन्य-4-8
यूपी में किसे कितनी सीट ?कुल सीट-403C VOTER का सर्वे
नवंबर- दिसंबर आज
BJP+ 213-221 212-224 223-235SP+ 152-160 151-163 145-157BSP 16-20 12-24 8-16कांग्रेस- 6-10 2-10 3-7अन्य- 2-6 2-6 4-8
यूपी में कब-कब वोटिंग?
उत्तर प्रदेश में सात चरणों में वोटिंग होगी. पहला चरण में 10 फरवरी को वोट डाले जाएंगे, दूसरा में 14 फरवरी को मतदान होगा, जबकि तीसरा चरण में 20 चौथा चरण 23 फरवरी को वोटर्स मतदान करेंगे. इसके बाद 27 फरवरी को पांचवें चरण केल लिए वोटिंग होगी, छठे चरण के लिए 3 मार्च और सातवां चरण के लिए 7 मार्च को वोट पड़ेंगे. 10 मार्च के यूपी समेत सभी राज्यों में नतीजों का एलान कर दिया जाएगा.
नोट: 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है. ऐसे में abp न्यूज के लिए सी वोटर ने चुनावी राज्यों का मूड जाना है. 5 राज्यों के इस सबसे बड़े सर्वे में 89 हजार से ज्यादा लोगों की राय ली गई है. चुनावी राज्यों की सभी 690 विधानसभा सीटों पर लोगों से बात की गई है. सर्वे 12 दिसंबर से 8 जनवरी के बीच किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर माइनस प्लस तीन से माइनल प्लस 5 फीसदी है.