नई दिल्ली: 2019 आने के साथ ही देश में लोकसभा चुनाव को लेकर हलचल शुरू हो गई है. राजनैतिक पार्टियां अपनी सियासी चालों से राजनैतिक सरगर्मी बढ़ा रही हैं. अगर आज आम चुनाव होते हैं तो पूर्वोत्तर के लोगों का मूड क्या रहेगा और सत्ता की चाबी किसको मिलेगी? इसके लिए एबीपी न्यूज़ ने सी वोटर के साथ मिलकर सर्वे किया है.

देश के पूर्वोत्तर राज्यों की बात करें तो असम, अरुणाचल, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा में एनडीए को 14, यूपीए को 9 और अन्य को 2 सीटें मिलने की संभावना है. सीटों के लिहाज से पूर्वोत्तर से एनडीए के लिए बेहद अच्छी खबर है.

2014 में क्या थे नतीजे

1-असम में कुल 14 सीटें बीजेपी-7 AIUDF-3 कांग्रेस- 3

2-अरुणाचल प्रदेश- कुल सीटें- 2 कांग्रेस-1 बीजेपी-1

3-मिजोरम- कुल सीट 1 कांग्रेस

4-नागालैंड कुल सीट- 1 नेशनल पीपल्स फ्रंट

5-त्रिपुरा कुल सीटें- 2 कम्यूनिस्ट पार्टी ने जीती दोनों सीटें

6-मेघालय कुल सीटें- 2 कांग्रेस-1 सीट नेशनल पीपल्स पार्टी- 1 सीट

7-मणिपुर कुल सीटें- 2 कांग्रेस ने जीती दोनों लोकसभा सीटें

बता दें कि ये सर्वे देश की सभी 543 लोकसभा सीटों पर किया गया है. इस दौरान 22309 लोगों से बातचीत की गई.

यहां देखें वीडियो