Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी, कांग्रेस समेत देश भर के तमाम बड़े दलों ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. जल्द ही लोकसभा चुनाव का बिगुल भी बज जाएगा. इस बीच हर तरफ चर्चा हो रही है कि केंद्र में एक बार फिर मोदी सरकार की सत्ता में वापसी होगी या फिर विपक्षी दलों का इंडिया गठबंधन हावी होगा. 

बीजेपी दिल्ली में इंडिया अलायंस का मुकाबला करने के लिए सभी सीट पर उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. पार्टी ने दिल्ली में मौजूदा 7 सासंदों में से 6 का टिकट काट दिया है, सिर्फ मनोज तिवारी को ही दिल्ली से तीसरी बार टिकट मिला है. उधर, कांग्रेस दिल्ली में उत्तर पूर्वी, उत्तर पश्चिमी और चांदनी चौक सीट से चुनाव लड़ेगी, जबकि नई दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, दक्षिण दिल्ली और पूर्वी दिल्ली में केजरीवाल ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं.

दिल्ली में बीजेपी को 7 सीटइस बीच एबीपी न्यूज के लिए सी- वोटर ने एक ओपिनियन पोल किया है. इस पोल में इंडिया अलायंस को बड़ा झटका लगता दिख रहा है. सर्वे के मुताबिक बीजेपी दिल्ली की सभी 7 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है. वहीं, इंडिया अलायंस का दिल्ली में खाता भी खुलता हुआ भी दिखाई नहीं दे रहा है.

2019 में भी रहा था बीजेपी का जलवापिछले लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी ने राजधानी की सभी 7 सीट पर जीत हासिल की थी, जबकि कांग्रेस और AAP अपना खाता भी नहीं खोल सकी थी. 2019 के आम चुनाव में जहां बीजेपी को 56 फीसदी से ज्यादा वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस 22 प्रतिशत और आम आदमी पार्टी को 18 प्रतिशत ही वोट मिल सके थे. (Disclaimer- लोकसभा चुनाव के एलान से पहले abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने किया है देश का सबसे बड़ा ओपिनियन पोल. इस सर्वे में 41 हजार 762 लोगों से बात की गई है. 1 फरवरी से 10 मार्च के बीच सर्वे लोकसभा की सभी 543 सीटों पर किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.)

यह भी पढ़ें- News 18 Mega Poll: कर्नाटक में BJP करेगी कमाल! कांग्रेस को भी होगा फायदा, ओपिनियन पोल में चौंकाने वाला खुलासा