Himachal Exit Poll 2022: हिमाचल प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी? यह सवाल कई दिनों से जनता के मन में है. इसका सही से पता तो 8 दिसंबर को चलेगा, लेकिन उससे पहले आज हुए एग्जिट पोल में थोड़ा अंदाजा तो लग गया कि जनता ने किसका साथ दिया है. एग्जिट पोल से चुनावी नतीजों की एक तस्वीर पता चलती है. आइए देखें हिमाचल में किस पार्टी को कितनी सीटें मिली है. बीजेपी अपनी सरकार बचाती हुई दिख रही है या कांग्रेस ने बाजी मारी है. आम आदमी पार्टी को कितनी सीटों पर जीत मिली है. किस पार्टी की सरकार बनती हुई दिखाई दे रही है. 


एबीपी सी वोटर एग्जिट पोल के नतीजे


एबीपी सी वोटर एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस को इस बार राज्य में 28 सीटों पर जीत मिल सकती है. वहीं बीजेपी को 37 सीटों पर जीत मिलती हुई दिख रही है. एग्जिट पोल में सीट का मार्जिन कांग्रेस के लिए 24 से 32 रखा गया है जबकि बीजेपी के लिए 33 से 41 है. आसान शब्दों में कहें तो कांग्रेस को कम से कम 24 और अधिकतम 32 सीटें मिल सकती हैं. इसी तरह बीजेपी को कम से कम 33 और अधिकतम 41 सीटों पर जीत प्राप्त हो सकती है. बता दें कि हिमाचल में कुल 68 विधानसभा सीटें हैं. सरकार बनाने के लिए राज्य में किसी भी पार्टी को 35 सीटों की जरूरत है.


आम आदमी पार्टी शून्य पर


आम आदमी पार्टी पहली बार राज्य में चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी राज्य में अपना खाता भी नहीं खोल पा रही है. उसे शून्य सीटों पर जीत मिलती दिख रही है. वहीं अन्य के खाते में तीन सीटें जा रही हैं.


(नोट- एबीपी सी वोटर का एग्जिट पोल 12 से 26 नवंबर के बीच किया गया है. इसका सैंपल साइज 28697 है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.)


कब हुए थे चुनाव


बता दें कि हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों पर वोट 12 नवंबर को एक ही चरण में डाले गए थे. राज्य के फाइनल नतीजे चुनाव आयोग आठ दिसंबर को घोषित करेगा.