ABP CVoter Exit Poll 2022: गोवा विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले एग्जिट पोल ने नतीजों की एक तस्वीर पेश की है. जिसमें देखा जा सकता है कि गोवा में इस बार बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है. एबीपी, सी-वोटर के एग्जिट पोल में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. लेकिन कांग्रेस ने एग्जिट पोल नतीजों के बाद दावा कर दिया है कि वो 10 मार्च को सरकार बनाने जा रहे हैं.
नतीजों के ठीक बाद सरकार बनाने का दावा कांग्रेस के महासचिव और गोवा प्रभारी दिनेश गुंडु राव ने कहा है कि 10 मार्च को गोवा में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस गोवा में 10 मार्च को नतीजों के कुछ ही मिनट बाद विधायक दल का नेता चुन लेगी. इसके बाद तुरंत सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा. कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि, नतीजे पूरी तरह कांग्रेस के पक्ष में आने वाले हैं.
क्या हैं गोवा एग्जिट पोल के नतीजेबता दें कि एबीपी, सी-वोटर के एग्जिट पोल में गोवा में सत्ताधारी बीजेपी को 13 से 17 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं कांग्रेस को 12 से 16 सीटें मिल सकती है. जबकि टीएमसी को 5 से 9 सीटों और अन्य को 2 सीटों तक का अनुमान लगाया गया है. क्योंकि यहां सरकार बनाने के लिए जादुई आंकड़ा 21 का है, ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी को किसी अन्य दल का समर्थन लेते हुए ही सरकार बनानी होगी. कांग्रेस का पलड़ा इसलिए भारी लग रहा है क्योंकि टीएमसी को अगर वाकई 5 से 9 सीटों पर जीत मिलती है तो वो कांग्रेस को समर्थन देकर सरकार बना सकती है.
ये भी पढ़ें -
Goa Exit Poll 2022: गोवा में बहुमत से दूर बीजेपी और कांग्रेस, ये पार्टी बन सकती है किंगमेकर