CM Yogi's Report Card: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अपनी सरकार के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड पेश किया. तो वहीं दूसरी तरफ विपक्षी आम आदमी पार्टी ने योगी सरकार की तरफ से पेश रिपोर्ट कार्ड पर सवाल खड़े किए. सीएम योगी ने कहा कि  सरकार पांच साल का कार्यकाल पूरा कर रही है. जब पांच साल पहले चुनाव हो रहे थे तब हमने कुछ संकल्प लिए थे. उसी दिशा में पिछले पांच सालों में जो कुछ किया है, उसकी रिपोर्ट देने मैं यहां आया हूं.


यूपी के सीएम ने कहा कि पांच में से तीन साल निर्विघ्न रूप से बेहतरी की ओर हम निरंतर बढ़ते रहे, लेकिन आगे के दो वर्ष कोरोना महामारी हमारे लिए जीवन और जीविका दोनों के लिए चुनौती बनकर आयी थी. भारत में इस महामारी से निपटने के लिए जो प्रयास किए, उसकी पूरे विश्व में सराहना हुई. आज उसी का परिणाम है कि देश की सबसे बड़ी आबादी वाला राज्य कोविड प्रबंधन में सबसे बेहतरीन काम किया. आज शत प्रतिशत आबादी को पहली डोज़ मिल गई है. 70% से अधिक ने दूसरी डोज़ ले ली है.


बीजेपी ने संकल्पों के हिसाब से किया काम


सीएम योगी ने कहा कि पांच साल में भाजपा ने अपने संकल्पों के हिसाब से काम किया. दो साल से कोरोना एक चुनौती बनी हुई है. 5 साल पहले जनता से जो वादे किए वो सब पूरे किए. यूपी में बड़ी आबादी का टीकाकरण हो चुका है. 70 साल में जो काम नहीं हुआ वो पांच साल में किया. 5 साल के कार्यकाल में मील के पत्थर गढ़े हैं. देश में सबसे ज्यादा कोरोना के टेस्ट यूपी में हुए है.



551 से अधिक ऑक्सीजन प्लांट


कोरोना में उत्तर प्रदेश में 551 से अधिक ऑक्सीजन प्लांट स्थापित हुए. थर्ड वेव को हम पूरी तरह नियंत्रित कर चुके हैं. भारत दुनिया के लिए कोविड प्रबन्धन की नजीर बना. उत्तरप्रदेश उस मॉडल में अग्रणी रहा. कोविड मैनेजमेंट में यूपी नम्बर 1 रहा. प्रति व्यक्ति आय में बढ़ोतरी हुई. आज प्रति व्यक्ति आय 94 हजार तक पहुंच गई है। कोविड के बावजूद बजट 6 लाख तक पहुंचा. निवेश के अच्छे गंतव्य के रूप में प्रदेश ने लंबी छलांग लगाई। आज प्रदेश इज़ ऑफ डूइंग बिजनेस में नम्बर 2 पर है.


उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पुलिस रिफॉर्म एक सपना था. पुलिस पिछली सरकारों के लिए स्वार्थों के एजेंडा बन गई थी. भर्तियां नही होती थीं. पिछले 5 वर्ष में डेढ़ लाख भर्तियां बिना भेदभाव हुई. 86 हजार प्रमोशन हुए. पुलिस आधुनिकीकरण की ओर कार्य हुए. अत्याधुनिक सुविधायुक्त की गई. पुलिस लाइन का पुनरुद्धार कार्य हुआ.


2017 के बाद कोई दंगा नहीं


यूपी सीएम ने आगे कहा कि 18 रेंज में फॉरेंसिक लैब्स की कार्रवाई हो रही है. इनमें 6 फोरेंसिक लैब्स क्रियाशील हैं. ग्राम पंचायतों में महिला पुलिसकर्मी बीट की तैनाती की गई. 5 साल में 3 गुना महिला भर्ती हुई. प्रदेश के 1535 थानों में एंटी रोमियो स्क्वायड, महिला हेल्पडेस्क कार्य कर रही हैं. 4 पुलिस कमिश्नरेट स्थापित हुए. हर थानों में पुलिसकर्मियों के लिए आवासीय व्यवस्था की गई. नए थानों, फायर टेंडर का निर्माण हुआ. कोई आतंकी घटना नहीं हुई. प्रदेश में धर्मांतरण, लोक क्षतिपूर्ति कानून बनाए गये. जो माफिया और पेशेवर अपराधी खतरा थे, उन पर नकेल कसी. बीएसपी की सरकार में 364 दंगे 5 साल में हुए. सपा सरकार में बड़े-बड़े दंगे 700 के करीब हुए. 2017 से अब तक दंगा और कोई आतंकी घटना नहीं. हमने हर जरूरी जगह पर एटीएस सेंटर स्थापित करने का काम किया.


यही काम से छवि और धारणा बदली. पहले इन्वेस्ट समिट में 4.5 लाख करोड़ के प्रस्ताव आए हुए जिनमे 3 लाख करोड़ के एमओयू जमीन पर उतारे। कोरोना काल मे 66 हजार करोड़ का निवेश हुआ। डिस्प्ले यूनिट हमने चीन से छीन कर भारत लाई। पहला डाटा सेंटर भी यूपी में बन रहा. डिफेंस कॉरिडोर हम बना रहे। लखनऊ में ब्रह्मोस बनाने का काम शुरू हो रहा। 2016-17 की तुलना 2020-21 से करें तो डकैती 58% रेप के मामलों में 43% कमी आई है।


 आप ने उठाए सवाल


इधर, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सीएम योगी के रिपोर्ट कार्ड पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर इतना ही काम किया गया होता तो इतने नेताओं को नहीं दौड़ाया जाता.