लोकसभा चुनाव: राष्ट्रीय राजधानी में लोकसभा चुनाव के लिए जारी प्रचार के बीच आम आदमी पार्टी (आप) को एक और बड़ा झटका लगा है. दिल्ली के बिजवासन से आप के विधायक देवेंद्र सहरावत आज बीजेपी में शामिल हो गए. उन्हें केंद्रीय मंत्री विजय गोयल और बीजेपी विधायक विजेंदर गुप्ता ने बीजेपी की सदस्यता दिलाई. सहरावत तीसरे विधायक हैं जिन्होंने एक सप्ताह के भीतर आप का साथ छोड़ा है.
इससे पहले 3 मई को गांधी नगर से विधायक अनिल बाजपेयी बीजेपी में शामिल हो गए थे. बाजपेयी बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और दिल्ली के प्रभारी श्याम जाजू और केंद्रीय मंत्री विजय गोयल की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए थे. वहीं 4 मई को पंजाब में अमरजीत सिंह संदोहा कांग्रेस में शामिल हो गए थे. संदोहा रूपनगर विधानसभा से विधायक हैं.
आप के दो विधायक ऐसे समय में बीजेपी में शामिल हुए हैं जब बीजेपी ने पिछले दिनों दावा किया था कि आम आदमी पार्टी के सात विधायक हमारे संपर्क में हैं. वहीं आम आदमी पार्टी बीजेपी पर लगातार खरीद फरोख्त का आरोप लगा रही है.
आज ही दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राफेल की दलाली का सारा पैसा विधायक खरीदने में लगा रहे हैं. अब बीजेपी नेता ही बताएं कि कितने विधायक खरीद रहे हैं?