नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच मुकाबला देखने को मिल रहा है. सत्ताधारी आम आदमी पार्टी फ्री बिजली, पानी और शिक्षा के मुद्दों को चुनाव प्रचार में भुनाने की कोशिशों में लगी है. आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपनी फ्री बिजली, पानी की योजनाओं को अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा बताया है.

केजरीवाल ने कहा, ''अगर कोई अतिरिक्त कर नहीं लगता है और अगर बजट प्रभावित नहीं हो रहा है तो मुफ्त सेवाएं अर्थव्यवस्था के लिए अच्छी हैं.'' मुफ्त सेवाएं देने के लिए बीजेपी की आलोचना का सामना कर रहे मुख्यमंत्री केजरीवाल का कहना है कि मुफ्त सेवाओं से गरीबों के पास पैसों की और बचत होती है.

उन्होंने ट्वीट किया, "सीमित मात्रा में दी गईं मुफ्त सेवाएं अर्थव्यवस्था के लिए सही हैं. इससे गरीबों के पास पैसों की अधिक बचत होती है, और मांग में बढ़ोत्तरी होगी. हालांकि, इसे सीमित तौर पर लागू किया जाए, जिससे की अतिरिक्त कर न लगे और न ही इससे बजट पर प्रभाव पड़े."

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार सुबह पश्चिमी दिल्ली के तीन विधानसभा क्षेत्रों जनकपुरी, तिलक नगर और मादीपुर में रोड शो किया. केजरीवाल ने अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के साथ खुली जीप में सवार होकर लोगों से उनके लिए वोट करने का आग्रह किया. गुरुवार को भी केजरीवाल ने पांच रोड शो किए थे.

दिल्ली चुनाव: कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ीं, संदीप दीक्षित ने पार्टी नेताओं से मतभेद की बात कबूली

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आठ फरवरी को मतदान होना है. ऐसे में आम आदमी पार्टी ने घोषणा की है कि उनके द्वारा दी जा रही मुफ्त सेवाएं, यानी मुफ्त बिजली और पानी आगे भी जारी रहेगी.