दिल्ली चुनाव: हरियाणा विधानसभा चुनाव में कामयाबी हासिल करने के बाद दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी दिल्ली में भी किस्मत आजमाना चाहती है. दुष्यंत चौटाला ने रविवार को दिल्ली चुनाव लड़ने का एलान किया था. हालांकि जेजेपी की कोशिश बीजेपी के साथ गठबंधन करने की है क्योंकि हरियाणा में दोनों पार्टियां मिलकर सरकार चला रही हैं. अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक जेजेपी की दिल्ली में 18 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी है.

Continues below advertisement

जेजेपी नेता और हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि बीजेपी के साथ गठबंधन पर स्थिति अगले दो दिन में साफ हो सकती है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर भी दोनों पार्टियों के साथ मिलकर चुनाव लड़ने के पक्ष में हैं.

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की नज़र उन सीटों पर चुनाव लड़ने की है जहां पर जाट वोटर्स अच्छी खासी तादाद में है. पूर्व में दुष्यंत चौटाला के दादा की पार्टी इंडियन नेशनल लोकदल भी दिल्ली की हरियाणा के नजदीक सीटों पर चुनाव लड़ती रही है. दुष्यंत चौटाला की नज़र भी बहादुर और फरीदाबाद के नजदीक लगती सीटों पर है.

Continues below advertisement

जेजेपी बनी थी किंगमेकर

बता दें कि दुष्यंत चौटाला ने 2018 के अंत में जननायक जनता पार्टी बनाई थी. हरियाणा विधानसभा चुनाव में 10 सीटें जीतकर जेजेपी किंगमेकर बनी थी. चुनावी नतीजों के बाद जेजेपी ने बीजेपी सरकार में शामिल होने का फैसला किया और मनोहर लाल खट्टर सरकार में दुष्यंत चौटाला को डिप्टी सीएम का पद दिया गया.

दिल्ली चुनाव: कमांडो सुरेंद्र नहीं बचा पाए अपना टिकट, 2008 मुंबई हमले में हुए थे घायल

वैसे 2020 के विधानसभा चुनाव में जेजेपी अकेली ऐसी पार्टी नहीं है जो कि पहली बार अपनी किस्मत आजमाने जा रही है. बिहार से संबंध रखने वाले मतदाताओं को देखते हुए चिराग पासवान की एलजेपी और लालू यादव की आरजेडी भी चुनाव लड़ने का एलान कर चुकी है. आरजेडी की कोशिश कांग्रेस के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ने की है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को मतदान होना है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे 11 फरवरी को घोषित होंगे.