दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने में एक महीने से भी कम का वक्त बाकी है. दिल्ली की बाजी जीतने के लिए सत्ताधारी आम आदमी पार्टी समेत कांग्रेस और बीजेपी ने भी अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है. इतना ही नहीं सोशल मीडिया के दौर में तीनों पार्टियां बॉलीवुड गानों का सहारा लेकर एक-दूसरे पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं चूक रही है.
बीजेपी-आप में 'नायक' वार
बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच वीडियोज के जरिए एक-दूसरे पर निशाने साधने की होड़ दिखाई दे रही है. सबसे पहले बीजेपी ने लोकप्रिय फिल्म 'नायक' के जरिए दिल्ली के सीएम केजरीवाल को निशाने पर लिया था. इस वीडियो के जरिए बीजेपी ने हाल ही में दिल्ली में हिंसा समेत हुई घटनाओं के लिए केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराने की कोशिश की.
बीजेपी के इस वीडियो का जवाब देने में आम आदमी पार्टी बिल्कुल भी पीछे नहीं रही. आम आदमी पार्टी ने तुरंत 'नायक' मूवी का ही दूसरा हिस्सा इस्तेमाल करते हुए केजरीवाल को जनता के लिए काम करने वाले नेता के तौर पर पेश किया.
कांग्रेस ने भी मारी एंट्री
वीडियो के जरिए कांग्रेस ने भी केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को निशाने पर लिया है. कांग्रेस ने जो वीडियो शेयर किया है उसके जरिए केजरीवाल को झूठे वादे करने वाले नेता के तौर पर दिखाया गया है. इतना ही नहीं कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी के द्वारा शेयर किए गए एक पोस्टर को भी निशाने पर लिया है.
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नॉमिनेशन की प्रक्रिया 14 जनवरी से शुरू हो रही है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 8 फरवरी को होगी और 11 फरवरी को नतीजों का एलान किया जाएगा.