संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सिविल सेवा परीक्षा 2024 के नतीजों में गुजरात की हर्षिता गोयल ने शानदार सफलता हासिल करते हुए देशभर में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. हर्षिता ने महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी (MS University), बड़ौदा से कॉमर्स (B.Com) की पढ़ाई की है. उन्होंने अपने वैकल्पिक विषय के रूप में "राजनीति विज्ञान एवं अंतर्राष्ट्रीय संबंध" को चुना था.


हरियाणा में जन्मी और गुजरात के वडोदरा में पली-बढ़ी हर्षिता गोयल की यूपीएससी परीक्षा में सफलता एक प्रेरणादायक कहानी बन गई है. एक चार्टर्ड अकाउंटेंट के तौर पर पहले से ही सफल करियर में होने के बावजूद उन्होंने समाज सेवा के अपने जुनून को प्राथमिकता दी और सिविल सेवा की कठिन राह को चुना. यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 में उन्होंने ऑल इंडिया सेकंड रैंक हासिल कर देशभर में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया.


यह भी पढ़ें- 


कौन हैं UPSC परीक्षा टॉप करने वालीं शक्ति दुबे? जानें कैसे किया ये कमाल


CA की डिग्री छोड़ बनीं देश की सेवा का सपना


हर्षिता की शिक्षा वडोदरा से हुई, जहां उन्होंने चार्टर्ड अकाउंटेंसी में अपनी पढ़ाई पूरी की. आर्थिक मामलों की गहरी समझ के साथ वह एक सफल करियर की ओर अग्रसर थीं, लेकिन दिल में समाज के लिए कुछ करने की ललक उन्हें यूपीएससी की ओर खींच लाई. उन्होंने "पॉलिटिकल साइंस और इंटरनेशनल रिलेशंस" को अपना वैकल्पिक विषय चुना और पूरी लगन से परीक्षा की तैयारी में जुट गईं.


यह भी पढ़ें- 


UPSC ने जारी किया सिविल सर्विस एग्जाम का फाइनल रिजल्ट, ये हैं टॉपर्स के नाम


Belief Foundation से समाज सेवा की शुरुआत


रिपोर्ट्स के अनुसार यूपीएससी की तैयारी के दौरान ही हर्षिता ‘Belief Foundation’ नाम की एक गैर सरकारी संस्था से जुड़ीं. यह संस्था थैलेसीमिया और कैंसर से पीड़ित बच्चों की मदद के लिए काम करती है. हर्षिता ने यहां स्वयंसेवक के रूप में सक्रिय भूमिका निभाई और समाज सेवा के जरिए खुद को और ज्यादा जिम्मेदार महसूस किया.


यह भी पढ़ें- 


UPSC ने जारी किया फाइनल रिजल्ट, ऐसे एक क्लिक में कर सकते हैं चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI