Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMIकिस नेता को 'भारत रत्न' और 'निशान-ए-पाकिस्तान' दोनों मिले हैं? जानें- जनरल नॉलेज से जुड़े ऐसे ही 10 सवाल-जवाब
एबीपी न्यूज़, वेब डेस्क | 09 Jul 2019 01:52 PM (IST)
एबीपी न्यूज आपके लिए लाया है करेंट अफेयर्स और इतिहास से जुड़े कुछ चुनिंदा सवाल जो आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में मदद करेगा. जानें- जनरल नॉलेज से जुड़े आज के 10 सवाल-जवाब:
(1) हाल ही में, आर रामकृष्णन का निधन हो गया. वो किस क्षेत्र से जुड़े हुए थे? राजनीति (2) किस देश ने 2016 का कोपा अमेरिका फुटबाल कप फाइनल जीता है? ब्राजील (3) संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मंत्री तीन दिन की भारत यात्रा पर हैं, उनका पूरा नाम क्या है? शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान (4) कौन सा बैंक कृषि और ग्रामीण वित्त की जरूरतों को पूरा करता है? नाबार्ड (5) भारत में पहली बार रेलवे तंत्र को कब स्थापित किया गया था? 1853 (6) भारत ने सबसे पहले ओलंपिक खेलों में कब भाग लिया था? 1928 (7) 1498 में वास्कोडिगामा के भारत (कालीकट) पहुंचने पर सबसे पहले किसने उसक स्वागत किया था? जामोरिन (8) किस भारतीय राजनेता को 'भारत रत्न' और 'निशान ए पाकिस्तान' दोनों मिले हैं? मोरारजी देसाई (9) भारत में किस चट्टान को सबसे पुराना माना जाता है? शिवालिक (10) किस ग्रह को 'खूबसूरती का देवता' कहा जाता है? शुक्र को न्यूयॉर्क शहर का पहले क्या नाम था? ‘कांग्रेस के लोग पदों के भूखे राजनीतिज्ञ हैं’ ये बयान किसने दिया था ? सिकंदर के घोड़े का नाम क्या था? जानें- जनरल नॉलेज से जुड़े ऐसे ही 10 सवाल-जवाब