Delhi University North Campus Colleges: जब अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस के लिए यूनिवर्सिटी चुनने की बारी आती है तो अधिकतर स्टूडेंट्स दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेज ही चुनना चाहते हैं. यहां के कॉलेज हमेशा डिमांड में रहते हैं. इनमें भी नॉर्थ कैम्पस के कॉलेजों में एडमिशन पाने की इच्छा रखने वाले कैंडिडेट्स की सूची लंबी है. डीयू को कुल 6 कैम्पस में बांटा गया है. नॉर्थ, साउथ, वेस्ट, ईस्ट धैला कुंआ और सेंट्रल कैम्पस. जानते हैं नॉर्थ कैम्पस में कौन से कॉलेज आते हैं.

नॉर्थ कैम्पस में आते हैं ये कॉलेज

दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैम्पस में जो कॉलेज आते हैं उनकी सूची इस प्रकार है. यहां कुल 13 कॉलेज हैं.

सेंट स्टीफंस कॉलेज

मिरांडा हाउस कॉलेज

श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स

हिंदू कॉलेज

हंसराज कॉलेज

रामजस कॉलेज

इंद्रप्रस्थ कॉलेज फॉर वुमेन

किरोड़ीमल कॉलेज

दौलतराम कॉलेज

दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स

लेडी इरविन कॉलेज

श्री तेग बहादुर खालसा कॉलेज

लक्ष्मीबाई कॉलेज

स्तयवती कॉलेज

एनआईआरएफ रैंकिंग के हिसाब से डीयू के नॉर्थ कैंपस के टॉप कॉलेज ये हैं –

सेंट स्टीफंस कॉलेज

श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉर्मस

हिंदू कॉलेज

हंसराज कॉलेज

किरोड़ीमल कॉलेज

मिरांडा हाउस

दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स

रामजस कॉलेज

इंद्रप्रस्थ कॉलेज फॉर वुमेन

दौलतराम कॉलेज

क्यों पॉपुलर है नॉर्थ कैम्पस

नॉर्थ कैम्पस के कॉलेजों का कट-ऑफ हाई जाता है. यहां एडमिशन मिलना मुश्किल होता है लेकिन यहां के कॉलेज छात्रों के बीच में ज्यादा पॉपुलर होते हैं. इसके पीछे ये कुछ कारण माने जा सकते हैं.

  • यहां के कॉलेज आसपास हैं इसलिए यहां एक जगह होने वाली एक्टिविटी में दूसरे ग्रुप के लोग आसानी से जुड़ सकते हैं.
  • यहां एक्सपोजर ज्यादा मिलता है. कैम्पस बड़े हैं और एक्स्ट्राक्यूकुलर एक्टिवीटीज भी ज्यादा होती हैं इसलिए स्टूडेंट्स यहां आना पसंद करते हैं.
  • यहां के कॉलेजों में फेस्टिवल्स वगैरह ज्यादा होते हैं. ये बड़े हैं और यहां आसपास शॉपिंग करने के लिए सस्ती जगहे हैं.
  • यहां की कैंटीन की बात ही क्या है और आसपास किताबों के लिए अच्छे स्टोर उपलब्ध हैं. यहां हॉस्टल और पीजी की सुविधा तुलतात्मक कम पैसों में उपलब्ध है.
  • हालांकि पढ़ाई के मामले में दोनों कैम्पस में से कोई कम नहीं है. 

यह भी पढ़ें: UP NEET यूजी काउंसलिंग 2023 के नतीजे घोषित 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI