सीबीएसई और सीआईएससीई रिजल्ट क्राइटेरिया व परिणाम की तारीखें सामने आने के बाद अब कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा के छात्रों के सामने बड़ा सवाल ये है कि कॉलेज में एडमिशन की योजना कैसे बनाई जाएगी? दरअसल सीबीएसई, सीआईएससीई और कई राज्य बोर्डों द्वारा बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने से कॉलेज में एडमिशन प्रोसेस को लेकर छात्रों में अनिश्चितता पैदा हो गई है.
स्टूडेंट्स में इस बात को लेकर टेंशन है कि इस साल कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया कितनी अलग होगी. चलिए आपको बताते हैं कि एनआईआरएफ के तहत कौन से शीर्ष संस्थान एडमिशन के लिए क्या प्लानिंग कर रहे हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटीदिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में 15 जुलाई से अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है, विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति पीसी जोशी ने कहा था कि एडमिशन मेरिट या कक्षा 12 के अंकों के आधार पर होगा. हालांकि, सीबीएसई परिणाम घोषित होने में देरी के कारण, डीयू के अधिकारी प्रवेश के लिए नए तरीके पर विचार कर रहे हैं.मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीबीएसई द्वारा नई मूल्यांकन प्रणाली की घोषणा के बाद, "प्रवेश समिति इस सप्ताह एक बैठक करेगी जिसमें प्रवेश प्रक्रिया पर विचार-विमर्श होगा.
जामिया मिलिया इस्लामियाजामिया अपने सभी कोर्सेस में एडमिशन के लिए मेरिट या कक्षा 12 के अंकों के आधार पर एक प्रवेश परीक्षा आयोजित करता है. हालांकि अभी तक एंट्रेंस एग्जाम की तारीख की घोषणा नहीं की गई है. लेकिन ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है और 30 जून तक चलेगी. कक्षा 12 के अंक जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर है.
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT)IIT विभिन्न इंजीनियरिंग कोर्सेस में बैचलर की डिग्री के लिए कोर्स ऑफर करते हैं. इन संस्थानों में सभी भारतीय और विदेशी नागरिकों के लिए अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम्स में एडमिशन जेईई एडवांस के माध्यम से दिया जाता है. हालांकि, जो छात्र जेईई एडवांस के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें भी जेईई मेन्स के लिए उपस्थित होना होगा क्योंकि जेईई मेन में टॉप 2.5 लाख रैंक लाने वाले कैंडिडेट्स ही जेईई एडवांस के लिए एलिजिबल होते हैं. इस साल, जेईई मेन परीक्षा की तारीखों की घोषणा जून के अंत तक होने की उम्मीद है
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटीबीटेक और बीफार्मा में एडमिशन के लिए बीएचयू जेईई मेन और जेईई एडवांस स्कोर मांगता है. बीएससी नर्सिंग के लिए, बीए, बीकॉम, बीएससी कोर्सेस के लिए प्रवेश परीक्षा के आधार पर एडमिशन दिया जाता है जोकि बनारस हिंदू विश्वविद्यालय अंडरग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट (बीएचयू यूईटी) के स्कोर के आधार पर होता है. इसकी तारीखों की घोषणा की जानी बाकी है.
सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालयसावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय यूजी लेवल पर BA,B.Sc, BSc (एप्लाइड), बीबीए, बीसीए, बी.कॉम, बी.टेक, बी.आर्क, एलएलबी, बी.एल.आई.एससी., बीबीएम, बी.फार्म, और बीएचएम कोर्स प्रदान करता है. इन कोर्सेस में एडमिशन के लिए उम्मीदवारों का चयन विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा के साथ मेरिट के आधार पर किया जाता है. अभी तक प्लान में कोई बदलाव की घोषणा नहीं की गई है.
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालयअलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय बीए, बीएससी और बीकॉम कोर्सेस के लिए कक्षा 12 की परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर उम्मीदवारों का चयन करता है. BE, BTech, BArch में एडमिशन के लिए कक्षा 12 के स्कोर के अलावा प्रवेश परीक्षा AMUEEE आयोजित की जाती है.
अन्ना विश्वविद्यालयअन्ना विश्वविद्यालय में मेरिट और एंट्रेंस बेस्ड एडमिशन दिया जाता है. अगस्त तक आवेदन फॉर्म मिलने की उम्मीद है.
मुंबई विश्वविद्यालयमहाराष्ट्र विश्वविद्यालय ने अभी यह शेयर नहीं किया है कि वह छात्रों का नामांकन कैसे करेगा. एमयू ने कहा था कि एचएससी परिणाम घोषित होने के बाद एडमिशन मानदंड की घोषणा की जाएगी. FYJC प्रवेश मानदंड भी अभी तक साझा नहीं किया गया है.
इन विश्वविद्यालयों के अलावा, महात्मा गांधी विश्वविद्यालय, मद्रास विश्वविद्यालय और केरल विश्वविद्यालय व इनके विभिन्न संबद्ध कॉलेजों में यूजी कोर्सेस मे एडमिशन मेरिट के आधार पर होगा.इसलिए, छात्रों को कक्षा 12 के रिजल् आने का इंतजार करना होगा.
ये भी पढ़ें
Assam Board Exam 2021: असम सरकार आज तय करेगी 10वीं और 12वीं की परीक्षा का भविष्य
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI