West Bengal Police Result 2020: पश्चिम बंगाल पुलिस ने सुधार सेवा निदेशालय के तहत वार्डर / महिला वार्डर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आयोजित हुई प्रतियोगी लिखित परीक्षा 2019 का परिणाम घोषित कर दिया गया है और इसे अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड भी कर दिया है. जिन परीक्षार्थियों ने इन पदों के लिए अपने आवेदन अप्लाई किये थे और इस परीक्षा में शामिल हुए थे. अब वे अपना रिजल्ट पश्चिम बंगाल पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से चेक कर सकते हैं.


पश्चिम बंगाल पुलिस वार्डर / महिला वार्डर प्रतियोगी लिखित परीक्षा का परिणाम – 2019 के लिए क्लिक करें

पश्चिम बंगाल पुलिस वार्डर / महिला वार्डर प्रतियोगी लिखित परीक्षा 2019- परिणाम नोटिस हेतु क्लिक करें  

पश्चिम बंगाल पुलिस वार्डर / महिला वार्डर प्रतियोगी लिखित परीक्षा 2019 का आयोजन  

विदित हो कि पश्चिम बंगाल पुलिस वार्डर / महिला वार्डर प्रतियोगी लिखित परीक्षा 15 सितंबर 2019 को आयोजित की गई थी. जिसका रिजल्ट आज तारीख 12 फरवरी 2020 को घोषित कर दिया गया है.  उम्मीदवारों को अपने परिणाम जानने के लिए अपने आधिकारिक वेबसाइट में स्थायी जिले के चयन के साथ अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि को भरना होगा इसे भरकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

पश्चिम बंगाल पुलिस वार्डर / महिला वार्डर  पीएमटी & पीईटी का कार्यक्रम

पश्चिम बंगाल पुलिस वार्डर / महिला वार्डर प्रतियोगी लिखित परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को अब शारीरिक माप परीक्षण (पीएमटी) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) में शामिल होना होगा जो कि 2 मार्च 2020 से निम्नलिखित कार्य्रक्रम के अनुसार होगी. पीएमटी & पीईटी  परीक्षण 02 (दो) रेंज भर्ती बोर्डों  पर आयोजित की जानी है.

पश्चिम बंगाल पुलिस वार्डर / महिला वार्डर  पीएमटी & पीईटी की तिथि और समय -  2 से 6 मार्च 2020 तक, प्रतिदिन सुबह 7. 00 बजे से

पश्चिम बंगाल पुलिस वार्डर / महिला वार्डर  पीएमटी & पीईटी स्थल:  

  • प्रेसिडेंसी रेंज रिक्रूटमेंट बोर्ड – I द्वारापता- SSF Bn. Parade Ground, Mangal Pandey Uddyan, P.O. - Barrackpore, Dist. - North 24 , Pin - 700120

  • प्रेसिडेंसी रेंज रिक्रूटमेंट बोर्ड – II द्वारापता- SAP 3rd Bn. Parade Ground, Mangal Pandey Uddyan, P.O. - Barrackpore, Dist. - North 24 , Pin - 700120


नोट: पश्चिम बंगाल पुलिस वार्डर / महिला वार्डर  पीएमटी & पीईटी के लिए ई-एडमिट कार्ड 20 फरवरी 2020 से जारी किया जायेगा जो कि ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेगा. .  

आधिकारिक वेबसाइट हेतु क्लिक करें

आधिकारिक अधिसूचना

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI