कोलकाता: इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी करते हैं तो ये खबर आपके लिए है. वेस्ट बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन बोर्ड (WBJEEB) ने आवेदन करने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. फॉर्म भरने की शुरुआत आज से हो गई है और छात्र 13 नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे.
बोर्ड ने परीक्षा की तारीख भी जारी कर दी है. WBJEE कॉमन एंट्रेस टेस्ट की परीक्षा अगले साल 2 फरवरी को पश्चिम बंगाल और अनुमान के मुताबिक सीबीएसई बोर्ड एग्जाम से पहले ली जाएगी.
ऐसे करें अप्लाई
- छात्र सबसे पहले wbjeeb.nic.in इस वेबसाइट को खोलें
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर WBJEE-2020 पर क्लिक करें
- यहां न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करने के बाद फॉर्म फिल करें
ये है एग्जामिनेशन फी
फॉर्म फी की बात करें तो सामान्य वर्ग से 700 रुपए लिए जाएंगे जबकि ओबीसी-ए, ओबीसी-बी, एससी और एसटी वर्ग से 500 रुपए लिए जाएंगे.
बता दें कि जेईई मेन और एडवांस में सफल छात्रों का आईआईटी और एनआईटी जैसे प्रीमियम संस्थान में दाखिला होता है. इसी तरह राज्यों के इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिले के लिए भी अलग से प्रवेश परीक्षा होती है. पश्चिम बंगाल के कुछ इंजीनियरिंग कॉलेज अच्छे हैं और छात्र बड़ी संख्या में यहां दाखिले के लिए आवेदन करते हैं.
UPPSC का बड़ा फैसला: सोशल वर्क और डिफेंस सहित पीसीएस मेंस परीक्षा से हटाए गए 5 वैकल्पिक विषय
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI