नई दिल्ली: 12वीं क्लास के बोर्ड एग्जाम दे चुके स्टूडेंट्स के लिए हम आपको अलग-अलग स्ट्रीम के कोर्सेस और कॉलेज-यूनिवर्सिटीज के बारे में बता रहे हैं. आज हमारे एक्सपर्ट्स आपको कॉमर्स स्ट्रीम के करियर ऑप्शंस और उनके अच्छे कोर्सेस के बारे में बताएंगे.


ये टाइम उलझनों से भरा होता है. अपने करियर और कोर्स को लेकर स्टूडेंट्स के मन में तरह-तरह के सवाल उठते रहते हैं. आज कॉमर्स स्ट्रीम के स्टूडेंट्स की उलझन दूर करने के लिए हमारे एजुकेशन एक्सपर्ट्स उनके सवालों के जवाब दे रहे हैं.


Q.1 क्या बीकॉम ऑनर्स करने के लिए मैथ्स भी जरूरी है ?
A.1 बीकॉम की पढ़ाई करने के लिए मैथ्स काफी जरूरी सब्जेक्ट है. अगर आपने 12वीं क्लास में मैथ्स नहीं पढ़ी है तो आपको बीकॉम ऑनर्स में एडमिशन लेने में अच्छी खासी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.


Q.2 BMS कोर्स के लिए कुछ अच्छे इंस्टीट्यूट के नाम बताएं ?
A.2 अगर आप BMS (Bachelor of Management Studies) करना चाहते हैं तो शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज, केशव महाविद्यालय, डीडीयू और सिम्बायोसिस जैसे इंस्टीट्यूट में एडमिशन ले सकते हैं.


Q.3 क्या आर्ट्स स्ट्रीम से ग्रेजुएशन करने वाले स्टूडेंट्स एमबीए कर सकते हैं ?
A.3 किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट स्टूडेंट्स एमबीए कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको यूनिवर्सिटी की शर्तों को पूरा करना होगा.


Q.4  एमबीए फाइनेंस और एमबीए एचआर में से कौन सा कोर्स सही रहेगा ?
A.4 एमबीए फाइनेंस और एमबीए एचआर दोनों ही कोर्स अच्छे हैं. लेकिन कोर्स चुनने से पहले अपनी रुचि का ख्याल जरूर रखें.


Q.5 कॉमर्स पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के पास सीए के अलावा और क्या ऑप्शंस मौजूद हैं ?
A.5 कॉमर्स के स्टूडेंट्स के पास, बैंकिंग, फाइनेंस, कॉर्पोरेट, टीचिंग, खुद का बिजनेस लगाने के साथ-साथ हायर एजुकेशन का भी ऑप्शन मौजूद है.


Q.6 बीबीए रिटेलिंग का कोर्स डिस्टेंस मोड से करना चाहता हूं, मैं कौन सी यूनिवर्सिटी से ये कोर्स कर सकता हूं ?
A.6 आप बीबीए रिटेलिंग इग्नू से कर सकते हैं इग्नू आपको ये कोर्स डिस्टेंस मोड से करने की सुविधा देता है. ज्यादा जानकारी के लिए आप यूनिवर्सिटी की वेबसाइट http://www.ignou.ac.in पर भी जा सकते हैं.


Q.7  बीकॉम करने के बाद आगे कौन से कोर्स किए जा सकते हैं ?
A.7 बीकॉम करने के बाद आप सीए, कॉस्ट अकाउंटेंसी, कंपनी सेक्रेटरी, एमबीए और मार्केटिंग की पढ़ाई कर सकते हैं. हमारी सलाह ये है कि आप अपनी रुचि के हिसाब से कोर्स का चुनाव करें.


Q.8 12वीं कॉमर्स से कर रही हूं, मुझे आगे कौन सा कोर्स करना चाहिए ?
A.8 12वीं के बाद आप बीबीए, बीएमएस, सीए, सीएस, बीबीएस और इकनॉमिक्स ऑनर्स समेत कई कोर्स कर सकती हैं. आप कोर्स का चुनाव अपनी रुचि के अनुसार करें.


Q.9 12वीं के बाद बीएचयू से कॉमर्स स्ट्रीम के कौन-कौन से कोर्स किए जा सकते हैं ?
A.9  बीएचयू से आप 12वीं के बाद बीकॉम, बीकॉम ऑनर्स और फाइनेंशियल मार्केट मैनेजमेंट का कोर्स कर सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए http://www.bhu.ac.in पर जाएं.


Q.10 इकोनॉमिक्स ऑनर्स करने के बाद कौन से सेक्टर से जुड़ सकते हैं ?
A.10 इकोनॉमिक्स ऑनर्स करने के बाद आप फाइनेंशियल इन्वेस्टमेंट सेक्टर, इंश्योरेंस, बैंकिंग, टीचिंग सहित हायर एजुकेशन के क्षेत्र में भी अपना करियर बना सकते हैं.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI