Uttarakhand Lower PCS Prelims Answer Key: उत्तराखण्ड लोवर पीसी परीक्षा 2021 में शामिल हुए अभ्यर्थियों के लिए अच्छी सूचना है. उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) ने उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य (सिविल) अवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 की ‘उत्तर कुंजी’ जारी कर दी है. आयोग ने यूकेपीएससी लोवर पीसीएस प्रिलिम्स 2021 के चारों सीरीज (ए, बी, सी और डी) की ‘उत्तर कुंजी’ को आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.gov.in पर डाल दिया है. जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे. वे वेबसाइट पर जाकर अपने सेट के अनुसार 'उत्तर कुंजी' देख सकते हैं. इस परीक्षा का आयोजन यूकेपीएससी ने 12 दिसंबर 2021 को किया था. उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य (सिविल) अवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2021 की ‘आंसर की’ जारी होने के बाद अब अभ्यर्थियों से ‘आंसर की’ के लिए उनकी आपत्तियों को भी आमंत्रित किया गया है. जिस अभ्यर्थी को आयोग द्वारा जारी ‘आंसर की’ को लेकर आपत्ति हो तो वे इसे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए लिंक से लॉग-इन करके दर्ज करा सकते हैं. आपत्ति दर्ज कराने की आखिरी तारीख 6 जनवरी 2022 निर्धारित की गई है. अभ्यर्थियों कों शुल्क जमा करना होगा. अधिसूचना के मुताबिक उम्मीदवारों को ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कराते समय प्रति प्रश्न 50 रुपये की दर से शुल्क का भुगतान करना होगा. आयोग द्वारा ऑनलाइन मोड के अतिरिक्त किसी भी अन्य माध्यम से आपत्ति दर्ज कराने या शुल्क भुगतान स्वीकर न किए जाने की घोषणा की गयी है.GoodBye 2021: गुजर रहा है साल 2021, शिक्षा के क्षेत्र में देश को मिली ये सौगातें
फाइनल ‘आंसर की’ बाद में की जाएंगी जारीअधिसूचना के अनुसार आयोग द्वारा जारी उत्तर कुंजी अनौपचारिक है. अभ्यर्थियों द्वारा दर्ज कराई गई आपत्तियों की समीक्षा के बाद यूकेपीएससी द्वारा लोवर पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2021 के फाइनल ‘आंसर की’ जारी किए जाएंगे.Rajasthan NEET Counselling: डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए प्रोविजनल लिस्ट जारी, इस प्रकार देखें अपना नाम
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI