UK Board Expected To Conduct Pending Board Exams From 15 June: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) नैनीताल से आ रही खबरों की मानें तो उत्तराखंड बोर्ड की बची हुई परीक्षायें 15 जून 2020 से आयोजित की जा सकती हैं. हालांकि उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने इस बारे में अभी कोई पुख्ता जानकारी नहीं दी है, न ही सब्जेक्ट-वाइज़ डेटशीट निकाली है पर सूत्रों की मानें तो परीक्षा के पहले की सारी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. ताजा सूचनाओं के अनुसार उत्तराखंड बोर्ड की बची हुई परीक्षाएं 15 से 20 जून 2020 के मध्य आयोजित हो सकती हैं.

मॉनसून के कारण जल्दी हो सकती हैं परीक्षाएं –

यूबीएसई के एजुकेशन सेक्रेटरी आर मीनाक्षी सुंदरम ने कुछ दिनों पहले एक वीडियो कांफ्रेंस में इशारा किया था कि पेंडिंग बोर्ड परीक्षायें 15 से 20 जून के मध्य आयोजित हो सकती हैं. ऐसा इसलिए की उत्तराखंड में जून के आखिरी हफ्ते में भारी बारिश होती है. ऐसे में बोर्ड परीक्षायें आयोजित करना और मुश्किल हो जाएगा. इसलिए बोर्ड चाहता है कि बारिस का मौसम शुरू होने से पहले ही परीक्षायें संपन्न हो जाए.

अगर दो शिफ्टों में परीक्षा आयोजित होती है तो तीन दिन में पेंडिंग परीक्षायें पूरी हो जायेंगी. उन्होंने आगे कहा कि बोर्ड इवैल्युएशन वर्क भी 01 जून से आरंभ करने की सोच रहा है. वे इंटर कॉलेज जो मूल्यांकन केन्द्र बनाये जायेंगे उन्हें क्वैरंटीन सेंटर में नहीं बदला जायेगा. केवल प्राइमरी और जूनियर स्कूल बिल्डिंग्स को क्वैरेंटीन सेंटर बनाया जायेगा. यही नहीं मूल्यांकन केंद्रों पर कोरोना से बचाव के लिये सारे कदम उठाये जायेंगे और शिक्षकों की सेहत और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जायेगा. जो भी गाइडलाइंस कोरोना से बचाव के लिये जारी की गयी हैं, उन सबका पालन होगा.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI