यूपीटीईटी की फाइनल आंसर की जल्द जारी हो सकती हैं. इसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर नजर बनाकर रखें. जिन अभ्यर्थियों ने जनवरी माह में आयोजित हुई यूपीटीईटी परीक्षा में हिस्सा लिया था. वे फाइनल आंसर की आधिकारिक साइट updeled.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे.


उम्मीदवार फाइनल आंसर की के लिए किसी भी तरह की आपत्ति दर्ज नहीं करा पाएंगे. पूर्व में ही उम्मीदवारों को आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने की सुविधा प्रदान की जा चुकी है. जिसके बाद अब फाइनल आंसर की जारी की जाएगी. यूपीटीईटी 2021 परीक्षा के नतीजों की घोषणा फरवरी के आखिरी सप्ताह में होनी थी. लेकिन चुनाव के कारण ऐसा न हो सका. इस परीक्षा के नतीजों का परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों को बेसब्री से इंतजार है.


इस परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी को राज्य के 75 जिलों में हुआ था. जहां विशेषकर कोरोना से बचाव के सभी निर्देशों का पालन किया गया था. जिसमें करीब 21 लाख अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे. पूर्व में यूपीटीईटी-2021 को पिछले साल 28 नवंबर को पेपर लीक होने के कारण रद्द कर दिया गया था. परीक्षा के दिन, शिफ्ट 1 के दौरान, परीक्षा अधिकारियों ने इस परीक्षा को रद्द करने की घोषणा की और तुरंत इसकी जांच के आदेश दिए. पुलिस ने कई संदिग्धों को पकड़ा और गहन जांच भी की. जिसके बाद परीक्षा इस साल 23 जनवरी के हुई थी.  


यूपीटीईटी फाइनल आंसर की जारी होने के बाद इस प्रकार देखें



  • यूपीबीईबी की आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं.

  • इसके बाद होमपेज पर दिख रहे यूपीटीईटी आंसर की से संबंधित लिंक पर क्लिक करें.

  • क्रेडेंशिअल्स भरें और सब्मिट कर दें.

  • आपके सामने आंसर की खुल जाएगी, इसे आप डाउनलोड कर देखें.


​डीआरडीओ में निकली है बंपर पदों पर वैकेंसी, आज है अंतिम मौका, जानिए कौन कर सकता है आवेदन


​​रेलवे के इस भर्ती अभियान में शामिल होने के लिए आज ही करें आवेदन, मिलेगी अच्छी सैलरी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI