UPTET Result: जो छात्र यूपीटीईटी परीक्षा में शामिल हुए थे, उनके लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी द्वारा 20 हजार उम्मीदवारों के यूपीटीईटी 2021 के नतीजे जारी नहीं किए गए हैं. इलाहाबाद हाईकोर्ट की सिंगल बेंच के निर्देश पर परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने इन उम्मीदवारों को इस परीक्षा में सम्मिलित तो कर लिया था. मगर अब इनका रिजल्ट रोक लिया गया है.

Continues below advertisement

जिन उम्मीदवारों के नतीजे रोके गए हैं, उन्होंने राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान से डीएलएड परीक्षा उत्तीर्ण की है. सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अब अब सिंगल बेंच के फैसले के विरुद्ध डबल बेंच में अपील करने जा रहे हैं. सचिव द्वारा शासन से अपील करने की अनुमति मांगी गई है. परीक्षा में शामिल ऐसे उम्मीदवारों के रिजल्ट में कोर्ट केस लिखकर आ रहा है. यूपीटीईटी 2021 परीक्षा के प्राथमिक स्तर पर 4 लाख 43 हजार 598 उम्मीदवार और उच्च प्राथमिक स्तर पर 2 लाख 16 हजार 994 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं.

23 जनवरी को हुई थी परीक्षाउत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट इसी माह में जारी हुआ है. ये रिजल्ट आठ अप्रैल को जारी हुआ था. इस परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी को राज्य के 75 जनपदों में किया गया था. इस दौरान कोरोना से बचाव के सभी निर्देशों का पालन किया गया था. जिसमें लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए थे. पूर्व में यूपीटीईटी- 2021 को पिछले साल 28 नवंबर को पेपर लीक होने के कारण रद्द कर दिया गया था. परीक्षा के दिन, शिफ्ट 1 के दौरान, परीक्षा अधिकारियों ने इस परीक्षा को रद्द करने की घोषणा की और तुरंत इसकी जांच के आदेश दिए. पुलिस ने कई संदिग्धों को पकड़ा और गहन जांच भी की. जिसके बाद परीक्षा इस साल 23 जनवरी को आयोजित हुई थी.

Continues below advertisement

यह भी पढ़ें-

​​NEET MDS 2022 Admit Card: नीट एमडीएस 2022 के ​एडमिट कार्ड आज होंगे जारी, ​यहां से डाउनलोड करें प्रवेश पत्र

​​CRIS Jobs 2022: असिस्टेंट सॉफ्टवेयर इंजीनियर और असिस्टेंट डाटा एनालिस्ट के पदों पर निकली वैकेंसी, इस दिन से कर सकेंगे आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI