उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित की गई पीईटी 2025 की प्रोविजनल आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि 17 दिसंबर 2025 तय की गई है. आयोग ने स्पष्ट किया है कि इस तारीख के बाद किसी भी तरह की आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी. ऐसे में ज‍िन उम्मीदवारों को आंसर की के किसी भी प्रश्न पर आपत्ति है, उन्हें जल्द से जल्द आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करानी होगी. 

आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया और फीस  

यूपीएसएसएससी के अनुसार आपत्तियां केवल ऑनलाइन माध्यम से ही दर्ज कराई जा सकती है. वहीं हर आपत्ति के लिए 100 रुपये फीस निर्धारित की गई है,  जिसे ऑनलाइन जमा करना होगा. उम्मीदवार एक से ज्यादा प्रश्न पर भी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. इसके लिए भी उम्‍मीदवार को हर प्रश्‍न पर 100 रुपये देना होगा.  आपत्ति दर्ज कराने के ल‍िए उम्मीदवारों को वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर और जन्मतिथि जैसी जानकारी से लॉगिन करना होगा. इसके अलावा आपत्ति के लिए उम्मीदवार को संबंधित डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे. आयोग ने यह भी साफ कर दिया है कि डाक, ईमेल या किसी अन्य माध्यम से भेजी गई आपत्तिया मान्‍य नहीं होगी.  

19.42 लाख अभ्‍यर्थियों ने ल‍िया था परीक्षा में भाग 

यूपीएसएसएससी पीईटी 2025 की लिखित परीक्षा 6 और 7 सितंबर को दो पारियों में आयोजित की गई थी. परीक्षा में लगभग 19.42 लाख अभ्‍यर्थियों ने भाग लिया था.  जबक‍ि कुल 25.32 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने इसके लिए आवेदन किया था. परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे गए थे.  मार्किंग स्कीम के अनुसार प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग निर्धारित की गई है. 

क्या है आगे की प्रक्रिया?

उम्मीदवारों की तरफ से दर्ज की गई आपत्तियों की जांच सब्जेक्ट पैनल के एक्सपर्ट करेंगे. इस जांच के आधार पर ही फाइनल आंसर के तैयार की जाएगी. वहीं इसी फाइनल आंसर की के आधार पर पीईटी 2025 का रिजल्ट भी अनाउंस किया जाएगा. पीईटी का स्कोर 3 साल तक वैध रहेगा, जिससे योग्य उम्मीदवार अगले 3 सालों तक ग्रुप सी की अलग-अलग भार्तियों  के लिए आवेदन कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें-IB ACIO Exam 2025: IB ACIO एग्जाम में जानें से पहले जरूर जान लें ये बातें, लास्ट टाइम पर ऐसे कर सकते हैं तैयारी  


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI