UPSSSC राजस्व लेखपाल भर्ती : UPSSSC  की ओर से ग्रुप सी कैटिगरी में भर्ती के लिए प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) को पास कर चुके कैंडिडेट्स के लिए यह महीना महत्वपूर्ण है. UPPSC की तरफ से जो एग्जाम कैलेंडर जारी किया गया है, उसके अनुसार लेखपाल भर्ती की मुख्य परीक्षा इसी महीने (नवंबर 2021) में आयोजित की जाएगी. जल्द ही इसका टाइम टेबल भी जारी हो सकता है. यह परीक्षा 7882 पदों के लिए है.  

अगस्त में हुआ था PET

इस वैकेंसी के लिए UPPSC ने 24 अगस्त 2021 को फर्स्ट फेज का एग्जाम यानी PET लिया था. इसका रिजल्ट पिछले हफ्ते जारी किया था. जानकारी के अनुसार, करीब 4 लाख कैंडिडेट्स ने दूसरे चरण के एग्जाम के लिए क्वॉलिफाई किया है. इस भर्ती के लिए 20 लाख से अधिक कैंडिडेट्स ने आवेदन किया था, जबकि करीब 17 लाख अभ्यर्थी ही PET  में बैठे थे.

क्या है आगे की राह   

PET  क्वॉलिफाई करने वाले कैंडिडेट्स अब यूपी सरकार के विभिन्न विभागों में ग्रुप सी के पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. UPPSC ग्रुप सी में ही लेखपाल की भर्ती आती है. UPPSC राजस्व लेखपाल भर्ती 2021 के तहत कुल 7882 पदों पर कैंडिडेट्स का चयन होना है.

ये भी पढ़ें

RIICO Recruitment 2021: राजस्थान में डिप्टी मैनेजर सहित कई पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन

UPPCL Recruitment 2021: UPPCL ने असिस्टेंट इंजीनियर और जूनियर इंजीनियर पदों पर निकाली भर्ती, 12 नवंबर से ऑनलाइन कर सकेंगे अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI