नई दिल्लीः UPSSC Computer Operator Exam 2020 Answer Key Released: उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (यूपीएसएसएससी) ने कंप्यूटर आपरेटर परीक्षा की आंसर कीज़ आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज़ कर दी हैं. जिन भी उम्मीदवारों ने परीक्षा दी हो, वे अपने उत्तरों का मिलान कर सकते हैं. आंसर देखने के लिये वेबसाइट का पता है www.upsssc.gov.inआपकी जानकारी के लिये बता दें कि यह परीक्षा 10 जनवरी 2020 को हुई थी, जिसमें हजारों की संख्या में उम्मीदवारों ने भाग लिया था. आंसर की चेक करने के लिये उम्मीदवार को जरूरी जानकारियां जैसे यूज़र आईडी, पासवर्ड, जन्मतिथि आदि देनी होगी. इसके बाद ही वे उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन की इस परीक्षा के उत्तर चेक कर सकते हैं.

ऑब्जेक्शन प्रक्रिया –

अगर आंसर कीज़ देखने के बाद किसी उम्मीदवार को लगता है कि कोई उत्तर गलत है और वह इस बारे में एकदम पक्की जानकारी रखता है तो उस तथाकथित उत्तर या उत्तरों के खिलाफ ऑब्जेक्शन दर्ज कर सकता है. ऐसा करने के लिये आप जिस पोर्टल पर उत्तर देख रहे हैं, वहीं एक विकल्प दिया होगा जिस पर ऑब्जेक्शन टैब लिखा होगा. उस लिंक पर क्लिक करें और अपनी आपत्ति लिख दें. याद रहे ये ऑब्जेक्शन केवल 20 जनवरी 2020 तक ही किये जा सकते हैं. उसके बाद ऑब्जेक्शन विंडो बंद कर दी जायेगी. इसलिये जो भी करना है समय रहते कर लें.

कैसे करें डाउनलोड –

जहां तक आंसर कीज़ डाउनलोड करने का सवाल है, वह कुछ इस तरह किया जा सकता है. सहसे पहले उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड की वेबसाइट www.upsssc.gov.in पर जायें. वहां होम पेज पर आपको नोटिस बोर्ड सेक्शन मिलेगा. उस सेक्शन में शार्ट नोटिफिकेशन नामक लिंक होगा, उस पर जायें. इस स्थान पर आपको अपनी आंसर की, ऑब्जेक्शन टैब आदि सब मिल जायेगा. ये पीडीएफ के रूप में होंगे. उत्तर देखें और भविष्य के लिये आंसर की डाउनलोड भी कर लें.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI