UPSSSC ASO Exam 2021 Postponed: उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन (UPSSSC) ने असिस्टेंट स्टैटिस्टिकल ऑफिसर (ASO) के 904 पदों के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा को स्थगित कर दिया है. यह भर्ती परीक्षा 8 मई 2021 को आयोजित होने वाली थी. कमीशन द्वारा जारी की गई सूचना के अनुसार इस परीक्षा का नया शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा. इन पदों के लिए हजारों अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है और वे लंबे समय से लिखित परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं. इन पदों के लिए आवेदन सितंबर 2019 में लिए गए थे. लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है.


इन पदों के लिए आयोजित होगी परीक्षा


कमीशन के नोटिफिकेशन के मुताबिक असिस्टेंट स्टैटिस्टिकल ऑफिसर (ASO) के कुल 904 पदों केेे लिए इस परीक्षा का आयोजन होनाा है. इनमें जनरल केटेगरी के 553 पद, ओबीसी के 215 पद, एससी के 104 पद और एसटी के 32 पद हैं. ज्यादा जानकारी के लिए आप नोटिफिकेशन देख सकते हैं.


यहां से मिलेगी लेटेस्ट अपडेट


इस भर्ती परीक्षा की लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए आपको उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट http://upsssc.gov.in पर जाना होगा. यहां आपको परीक्षा का स्थगित आदेश समेत अन्य जरूरी जानकारी मिल जाएगी. इस वेबसाइट के जरिए ही आपको आगामी शेड्यूल पता चल जाएगा.


UPSC NDA 1 Admit Card 2021: यूपीएससी ने एनडीए भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड किए जारी, ऐसे करें डाउनलोड


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI