UPSC Annual Exam Calendar 2023 Released: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा वर्ष 2023 के लिए परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर जाकर परीक्षा कैलेंडर को देख सकते हैं. आयोग द्वारा जारी किए गए कैलेंडर के मुताबिक यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा 28 मई 2023 को आयोजित की जाएगी.


आयोग द्वारा यूपीएससी सीडीएस, सीएमएस सहित विभिन्न परीक्षा की तारीखें भी घोषित कर दी हैं. साथ ही इन परीक्षाओं के लिए अधिसूचना जारी होने की तारीख भी घोषित कर दी गई है. UPSC ESE Prelims 2023 के लिए अधिसूचना 14 सितंबर 2022 को जारी की जाएगी. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 4 अक्टूबर 2022 तक चलाई जाएगी. प्रीलिम्स एग्जाम 19 फरवरी 2023 को आयोजित किया जाएगा. वहीं संयुक्त भू-वैज्ञानिक प्रारंभिक परीक्षा 2023 के लिए 21 सितंबर 2022 को अधिसूचना जारी होगी और 11 अक्टूबर 2022 तक अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे. इसकी प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 19 फरवरी 2023 को किया जाना तय हुआ है.


​​MP Board Exams 2022: छात्रों के लिए शुरू हुई कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, जानें कब होगी परीक्षा


वहीं, यूपीएससी एन - I 2023 (UPSC NA -I 2023) और यूपीएससी सीडीएस - I (UPSC CDS-I 2023) को लेकर अधिसूचना 21 दिसंबर 2022 को जारी होगी. जिसकी प्रारंभिक परीक्षा 16 अप्रैल 2023 को आयोजित होगी. उधर, यूपीएससी एनडीए- II (UPSC NDA -II) और यूपीएससी सीडीएस - II (UPSC CDS -II) की परीक्षा का 6 जून 2022 को आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार कैलेंडर को संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार इससे संबंधित किसी भी सूचना के लिए आधिकारिक साइट की मदद लें.


​​NEET 2022: आर्मी के नर्सिंग कॉलेजों में एडमिशन लेने के लिए पास करनी होगी नीट परीक्षा, यहां जानें डिटेल्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI