देश के सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने शुक्रवार को कहा कि उसने नेशनल डिफेंस एकेडमी और नौसेना एकेडमी परीक्षा 2021 के लिए आवेदन करने हेतु महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन विंडो खोल दी है. गौरतलब है कि यूपीएससी ने साल में दो बार आयोजित होने वाली NDA परीक्षा के वर्ष 2021 के दूसरे एडिशन में शामिल होने के लिए सिर्फ महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन विंडो 24 सितंबर 2021 यानी आज ओपन करते हुए महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है. इस नोटिस के मुताबिक अविवाहित महिला कैंडिडेट्स NDA परीक्षा II के लिए 8 अक्टूबर 2021 तक आवेदन कर सकती हैं.


बुधवार को SC ने महिलाओं को नवंबर एग्जाम में शामिल होने की अनुमति दी थी


बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हुई सुनवाई के दौरान महिलाओं को नवंबर में शेड्यूल एनडीए की परीक्षा में भाग लेने की अनुमति देते हुए कहा था कि इसके लिए मई 2022 तक इंतजार नहीं किया जा सकता है. जस्टिस संजय किशन कौल की अध्यक्षता वाली बेंच ने NDA की प्रवेश परीक्षा में महिला उम्मीदवारों को अगले वर्ष से शामिल करने की अनुमति देने के लिए केंद्र की याचिका को अस्वीकार कर दिया था. इसके साथ ही बेंच ने कहा था कि महिलाओ को उनके अधिकार से वंचित नहीं किया जाना चाहिए.  


NDA एग्जाम के लिए एजुकेशनल क्वालिफिकेशन


यूपीएससी द्वारा जारी NDA 2 परीक्षा 2021 के नोटिफिकेशन के मुताबिक थल सेना के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या फिर विश्वविद्यालय से 12वीं परीक्षा पास होनी चाहिए या समकक्ष परीक्षा पास होनी चाहिए. वहीं एयर फोर्स विंग और नौसेना विंग के लिए उम्मीदवारों को फिजिक्स, कैमेस्ट्री व मैथ्स के साथ 12वीं परीक्षा पास होनी चाहिए.


आयु सीमा- उम्मीदवारों का जन्म 2 जनवरी 2003 से पहले और 1 जनवरी 2006 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए.


ये भी पढ़ें


MAT Result 2021: मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट 2021 के सितंबर सेशन का परिणाम घोषित, इन स्टेप्स से करें चेक


World Pharmacist Day 2021: 25 सितंबर 2021 को है 'वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे', यहां चेक करें भारत के Top फॉर्मेसी कॉलेज की लिस्ट


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI