UPSC NDA, NA (II) 2020 Marks Released: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने यूपीएससी एनडीए, एनए (II) परीक्षा 2020 के अंक रिलीज कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल की नेशनल डिफेंस एकेडमी और नेवल एकेडमी परीक्षा (II) दी हो, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने मार्क्स चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस है – upsc.gov.in. एनडीए, एनए (II) परीक्षा का साल 2019 का फाइनल रिजल्ट जोकि सितंबर के महीने में जारी हुआ था को कुल 662 कैंडिडेट्स ने क्वालीफाई किया है.


 कैसे चेक करें अंक –


यूपीएससी एनडीए, एनए (II) परीक्षा के अंक चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा.




  • परीक्षा के अंक चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी upsc.gov.in.

  • यहां होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो, National Defence Academy and Naval Academy Examination (II) 2019, Marks Of Recommended Candidates.

  • इस पर क्लिक करते ही आपको एक पीडीएफ मिलेगी जहां सभी कैंडिडेट्स के अंक दिए होंगे.

  • इस पीडीएफ को सेव कर लें और चाहें तो भविष्य के लिए एक प्रिंट भी निकाल सकते हैं.


 


इस नंबर पर पाएं जानकारी –


यूपीएससी ने लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर मेरिट लिस्ट भी जारी की है. वे कैंडिडेट्स जो सेलेक्ट हो गए हैं, उन्हें आर्मी, नेवी और एनडीए एयर फोर्स विंग्स में एडमिशन दिया जाएगा.


इसके साथ ही अगर किसी विषय में कैंडिडेट्स को ज्यादा समस्या हो तो वे यूपीएससी के इन फोन नंबर्स पर कॉन्टेक्ट कर सकते हैं - 011-23385271/ 011-23381125/ 011-23098543. यहां आपको अपने सभी प्रश्नों के जवाब मिल जाएंगे. याद रहे कि इन नंबरों पर कॉल सुबह दस से शाम पांच के बीच ही करें और यह भी ध्यान रहे कि कॉल वर्किंग डे में होनी चाहिए. इससे भी बात न बने तो गेट सी के पास मौजूद फैसिलिटेशन सेंटर में संपर्क कर सकते हैं.


IAS Success Story: बिहार के एक छोटे से गांव से निकलकर IAS बनने तक, ऐसा था दिव्या शक्ति का यह सफर


IAS Success Story: पहले इंजीनियर और फिर UPSC टॉपर, इन संघर्षों से जूझकर रिद्धिमा ने पायी मंजिल


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI