UPSC NDA – 2, 2020 Application Process To Begin From 16 June 2020: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन को आज यानी 10 जून 2020 से यूपीएससी एनडीए – 2 परीक्षा 2020 के लिए आवेदन आरंभ करने थे लेकिन ताजा जानकारी के अनुसार कुछ कारणों से आज से आवेदन आरंभ नहीं हो पाए. अब एनडीए परीक्षा के लिए आवेदन आरंभ होंगे 16 जून 2020 से. वे कैंडिडेट जो इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 जून 2020 है. इस तारीख के पहले अप्लाई कर दें. आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को इस वेबसाइट पर जाना होगा – www.upsc.gov.in. अगर यूपीएससी एनडीए परीक्षा 2020 की आयोजन तिथि की बात करें तो इस साल यह परीक्षा 06 सितंबर 2020 को आयोजित की जाएगी.


इस साल केवल एक बार होगी परीक्षा –


कोविड – 19 की वजह से इस बार कमीशन ने बड़ा फैसला लेते हुये यह तय किया है कि इस वर्ष एनडीए के लिए केवल एक परीक्षा आयोजित की जाएगी. इस निर्णय के तहत एनडीए/एनए I परीक्षा, एनडीए/एनए II परीक्षा 2020 के साथ ही आयोजित होगी. यानी दोनों परीक्षाएं एक साथ संपन्न करायी जाएंगी.


इस परीक्षा के लिये शैक्षिक योग्यता की अगर बात करें तो किसी भी मान्यता प्राप्त स्टेट या सेंट्रल बोर्ड से 10 + 2 पैटर्न में क्लास 12 पास किये कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं. यहां इस बात का भी ध्यान रखना है कि कैंडिडेट्स ने कक्षा 12 फिजिक्स और मैथ्स विषयों के साथ पास की हो. यानी कि अगर आप साइंस स्ट्रीम उसमें भी मैथ्स के स्टूडेंट हैं तो ही आवेदन कर सकते हैं.


अन्य जानकारियां –


वे कैंडिडेट जो इस साल अपने फाइनल ईयर में हैं या जिनका परिणाम अभी घोषित नहीं हुआ है, वे इस साल की परीक्षा के लिये एलिजिबल नहीं हैं यानी वे आवेदन नहीं कर सकते. उनको रिजल्ट आने के बाद आवेदन करने की अनुमति मिलेगी. इस परीक्षा के लिये आवेदन शुल्क 100 रुपये है. इसमें भी आरक्षित श्रेणी को कोई शुल्क नहीं देना है.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI