​UPSC IPS Success Story: आज हम आपको एक ऐसे आईपीएस अधिकारी (IPS Officer) की कहानी बताएंगे, जिन्होंने मल्टीनेशनल कंपनी की जॉब छोड़कर कर यूपीएससी की तैयारी की और अपनी मेहनत और लगन के चलते यूपीएससी परीक्षा में सफलता पाई और आईपीएस अधिकारी बने. हम बात कर रहे हैं आईपीएस अधिकारी अभिषेक (IPS Abhishek) की. उन्होंने वर्ष 2013 और 2014 में यूपीएससी परीक्षा पास की थी.


आईपीएस अभिषेक बिहार के कटिहार (Kathiar) के निवासी हैं. 10वीं तक की पढ़ाई कटिहार से करने के बाद वह आगे की पढ़ाई के लिए पटना आ गए. यहां उन्होंने अपनी 12वीं और इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. कॉलेज की पढ़ाई पूरी हो जाने के बाद उनका चयन शानदार पैकेज पर एक मल्टीनेशनल कंपनी (MNC) में हो गया था. जिसके बाद वह हैदराबाद चले गए. यहां उनका रूटीन बदल गया. उन्हें कंपनी में पश्चिमी देशों के टाइम जोन के आधार पर काम करना पड़ता था. जिसके चलते अभिषेक को लगा कि इससे उनकी सेहत खराब हो सकती है और उन्होंने नौकरी छोड़ने का फैसला लिया. अभिषेक स्वास्थ्य के प्रति काफी सचेत रहते थे, उन्हें सुबह जल्दी जागना और जिम जाना पसंद था.


तीसरे प्रयास में बने आईपीएस
अभिषेक ने नौकरी छोड़ने से पूर्व पिता से राय मांगी. उनके पिता ने उन्हें आश्वासन दिया कि वे उनके हर फैसले में उनके साथ हैं. जिसके बाद अभिषेक ने देश की राजधानी दिल्‍ली में रहकर सिविल सर्विस की तैयारी शुरू कर दी. 2012 में उन्होंने पहला अटेंप्ट दिया था, जिसमें उनके हाथ निराशा लगी. जिसके बाद उन्होंने अगला प्रयास दी और वह सफल भी हुए. 2013 में  उनका चयन इंडियन रेलवे सर्विस के लिए हुआ, लेकिन उन्होंने एक और प्रयास देने का मन बनाया. साल 2014 में अभिषेक को UPSC परीक्षा में सफलता मिली और वह पुलिस सर्विस के लिए चयनित हुए.


Success Story: पति को पैरालिसिस हुआ तो बाइक रिपेयरिंग की एक्सपर्ट बनीं पूनम, हर रोज करती हैं 12 घंटे काम


​IIT Gandhinagar में निकली असिस्टेंट रजिस्ट्रार सहित कई पद पर वैकेंसी, 30 सितम्बर तक करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI