Tricky Questions: यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए जितनी कठिन उसकी परीक्षा होती है, उतना ही उसका इंटरव्यू. कई बार तो अभ्यर्थी द्वारा प्री और मेंस एग्जाम क्लियर कर लिया जाता है. परन्तु वह इंटरव्यू में अधिकारी बनने की रेस से बहार हो जाते हैं. जो अभ्यर्थी यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनको यही सलाह है कि वह लिखित परीक्षा के साथ-साथ इंटरव्यू की भी खासी तैयारी करें. क्योंकि इंटरव्यू में अभ्यर्थी का आईक्यू देखा जाता है जिसके लिए कई पेचीदा सवाल पूछे जाते हैं. हालांकि उन प्रश्नों के जवाब काफी आसान होते हैं लेकिन अभ्यर्थी उनका जवाब नहीं दे पाते. इसलिए हम अभ्यर्थियों की मदद करने के लिए कुछ सवाल लेकर आए हैं. जो इस परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए काम आएंगे-   1. सवाल- इंटरव्यू को हिन्दी में क्या कहते हैं?जवाब- इंटरव्यू को हिन्दी में साक्षात्कार कहा जाता है. 2. सवाल- वह क्या है जो जिसका है सिर्फ वही देख सकता है और सिर्फ एक बार देख सकता है?जवाब- सोते हुए सपना है जो जिसका है सिर्फ वही देख सकता है और एक बार देख सकता है. 3. सवाल- ​​रेलवे स्टेशन में जंक्शन, टर्मिनल और सेंट्रल क्यों लिखा होता है?जवाब- सेंट्रल नाम से पहचाने जाने वाले स्टेशन उस शहर का सबसे महत्वपूर्ण, सबसे व्यस्त और सबसे पुराना स्टेशन होता है. जंक्शन वो स्टेशन होता है जहां से तीन अलग-अलग जगहों में ट्रेन आ सकती हैं. तीम से ज्यादा ट्रैक का जहां मिलन होता है उसे जंक्शन कहा जाता है. टर्मिनल वह स्टेशन होता है जहां से आगे का रास्ता नहीं होता है मतलब ट्रेक समाप्त हो गया है. 4. सवाल- ऐसी कौन सी चीज है जो लोहे को खींच सकती है लेकिन रबड़ को नहीं?जवाब-  चुंबक. 5. सवाल- ​​वह कौन सा जीव है जो हर चीज का स्वाद जीभ से वहीं अपने पैरों से लेता है?जवाब- तितली हर चीज का स्वाद अपने पैरों से लेती है.

Indian Navy Jobs 2022: नेवी में निकलीं एसएससी अधिकारी के पदों पर भर्तियां, 10 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन

UPSC Success Story: सपने के लिए नौकरी के साथ की यूपीएससी की तैयारी, लकी बनीं आईपीएस


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI