यूपीएससी प्रीलिम्स और मेन्स निकाल लेना किसी भी उम्मीदवार के लिए बड़ी जीत है. इसे अक्सर ‘आधी जंग जीतना’ कहा जाता है. लेकिन असली लड़ाई अभी बाकी है यूपीएससी इंटरव्यू. यहां की छोटी-सी गलती भी IAS-IPS बनने के सपने को कुछ समय के लिए रोक सकती है. इसलिए इस दौर में हर कदम बहुत सोच-समझकर उठाना पड़ता है. कई उम्मीदवार मेन्स तक बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं पर इंटरव्यू में ड्रेस या बॉडी लैंग्वेज की साधारण-सी चूक उनके पूरे सफर को फिर से शुरू करवा देती है.
यूपीएससी इंटरव्यू सिर्फ आपके जवाबों का टेस्ट नहीं है. यह आपकी पर्सनैलिटी, आत्मविश्वास, अनुशासन, प्रस्तुति और सोच को समझने के लिए भी होता है. यही वजह है कि पैनल बेहद बारीकी से उम्मीदवारों की हर छोटी-सी बात पर नजर रखता है कपड़े, बैठने का तरीका, बोलने का अंदाज, यहां तक कि आपके जूतों और सॉक्स के रंग पर भी ध्यान जाता है.
इसी संवेदनशील दौर में उम्मीदवार अक्सर अपने पसंदीदा मेंटर और दृष्टि IAS के फाउंडर विकास दिव्यकीर्ति सर के सुझावों पर भरोसा करते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले उनके कई वीडियो इंटरव्यू की तैयारी में बड़ी मदद करते हैं. इन्हीं में से एक वीडियो में उन्होंने इंटरव्यू ड्रेस को लेकर बेहद उपयोगी बातें बताई हैं, जो हर उम्मीदवार को जाननी चाहिए.
इंटरव्यू में कपड़े क्यों इतने जरूरी हैं?
यूपीएससी देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक है. यहां से देश को IAS, IPS और IFS जैसे अधिकारी मिलते हैं. इसलिए यूपीएससी इंटरव्यू सिर्फ फॉर्मलिटी नहीं है, बल्कि एक ऐसा स्तर है जहां उम्मीदवार की संपूर्ण छवि जज की जाती है.
ड्रेस आपकी सोच और पेशेवर व्यवहार का पहला परिचय होती है. अगर आपका पहनावा साफ-सुथरा, संतुलित और प्रोफेशनल है, तो यह आपकी गंभीरता और तैयारी दिखाता है. यही कारण है कि इंटरव्यू रूम में प्रवेश करते ही पैनल आपके कपड़ों से लेकर आपकी चाल और बैठने के तरीके तक सब नोटिस करता है.
इंटरव्यू में क्या पहनें, क्या नहीं
विकास सर कहते हैं कि इंटरव्यू में कपड़ों को लेकर सरलता और साफ-सफाई सबसे जरूरी है. कोई भारी-भरकम स्टाइल या रंगों की जरूरत नहीं है. कुछ छोटे-छोटे नियम इंटरव्यू में आपकी छवि को और बेहतर बना सकते हैं.
वे कहते हैं कि टाई बिल्कुल सेंटर में होनी चाहिए. थोड़ा-सा भी टेढ़ा होने पर लुक खराब लगता है. इंटरव्यू से पहले आईने में एक बार जरूर चेक करें. इंटरव्यू रूम में प्रवेश करते समय कोट के बटन खोलकर बैठना चाहिए. यह सामान्य तरीका माना जाता है और आरामदायक भी रहता है. पॉकेट फ्लैप को लेकर भी उनकी सलाह है फ्लैप बाहर न हों. उन्हें अंदर की तरफ रखें. बाहर निकले फ्लैप प्रोफेशनल लुक को खराब कर देते हैं.
सॉक्स का रंग
अक्सर उम्मीदवार कोट और जूते पर तो पूरा ध्यान देते हैं, लेकिन सॉक्स की तरफ ध्यान नहीं जाता. दिव्यकीर्ति सर साफ कहते हैं कि सॉक्स का रंग भी ड्रेस को पूरा करता है, इसलिए सही रंग चुनना जरूरी है. अगर आप नेवी ब्लू कोट-पैंट पहन रहे हैं (जो इंटरव्यू में सबसे आम ड्रेस है), तो उसके साथ ब्लैक सॉक्स पहनें.
यह भी पढ़ें - PNB में ऑफिसर बनकर बैंकिंग करियर चमकाने का मौका, 750 पदों पर भर्ती; 23 नवंबर तक भर सकेंगे फॉर्म
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI