UPSC IFS Admit Card:  जिन अभ्यर्थियों ने IFS की प्रारम्भिक परीक्षा पास कर मुख्य परीक्षा के लिए अप्लाई  किया था, उनके लिए अच्छी खबर है. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) (मुख्य) परीक्षा 2021 के लिए सोमवार 7 फरवरी 2022 को ई-प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार (Applicant) UPSC की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) www.upsc.gov.in पर जाएं और एडमिट कार्ड डाउनलोड करें। एडमिट कार्ड 06 मार्च 2022 तक आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) पर उपलब्ध रहेंगे।



आयोग द्वारा जारी नोटिस के अनुसार उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में प्रवेश सुरक्षित करने के लिए प्रत्येक सत्र में एक मूल फोटो पहचान पत्र के साथ प्रवेश पत्र का प्रिंट आउट लाना होगा. जिसकी संख्या ई-प्रवेश पत्र में लिखी हुई है। ई-प्रवेश पत्र के बिना उम्मीदवार को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा से जुड़ी अपडेट के लिए उम्मीदवार (Applicant) यूपीएससी (UPSC) की वेबसाइट (Official Website) www.upsc.gov.in चेक करते रहें.
 
IFS (मुख्य) परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड इस प्रकार करें डाउनलोड
• यूपीएससी की वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाएं.
• होमपेज पर 'ई-प्रवेश पत्र: भारतीय वन सेवा (मुख्य) परीक्षा 2021' पर क्लिक करें.
• एक नया पेज खुलेगा.
• दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
• 'ई-प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए' के अंतर्गत 'यहां क्लिक करें' लिंक का चयन करें.
• निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और 'हां' पर क्लिक करें.
• पंजीकरण आईडी या रोल नंबर का उपयोग करके लॉगिन करें.
• IFS (मुख्य) परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होंगे.
• उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट (Print Out) ले सकते हैं.


यहां की जा रही है डिग्री धारकों की भर्ती, एक लाख रुपये मिलेगी सैलरी


IPS Success Story: एक के बाद एक सरकारी नौकरी छोड़ प्रेमसुख बने आईपीएस


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI