UPSC Exams Last Date: यूपीएससी ने बीते दिनों एक भारतीय आर्थिक सेवा और भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी. जो अब खत्म होने जा रही है. ऐसे में जिन पात्र उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है वह फटाफट आवेदन कर लें. परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर जाना होगा. इसके अलावा उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स को भी फॉलो कर सकते हैं.


इस परीक्षा के जरिए 51 पद भरे जाएंगे. इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास अर्थशास्त्र में डिग्री होनी चाहिए. जबकि आईएसएस एग्जाम के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार के पास एक विषय के रूप में सांख्यिकी, गणितीय सांख्यिकी या अनुप्रयुक्त सांख्यिकी में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी जरूरी है.


आयु सीमा


परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 21 से 30 साल के बीच होनी चाहिए.


आवेदन शुल्क


इस परीक्षा के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को 200 रुपये का शुल्क देना होगा. जबकि अन्य वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान से छूट दी गई है.


ऐसे होगा चयन


अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. परीक्षा 1000 अंकों की होगी. परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. उम्मीदवारों का अंतिम चयन साक्षात्कार में मिले अंकों के आधार पर होगा.

कैसे करें यूपीएससी परीक्षा के लिए आवेदन



  • स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार मोबाइल नंबर, मेल आईडी आदि दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें.

  • स्टेप 3: फिर उम्मीदवार विवरण दर्ज करें.

  • स्टेप 4: अब उम्मीदवार जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.

  • स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार फीस जमा करें

  • स्टेप 6: अब उम्मीदवार फॉर्म सबमिट करें.

  • स्टेप 7: फिर उम्मीदवार फॉर्म को डाउनलोड करें.

  • स्टेप 8: अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें.


यह भी पढ़ें- ​Telangana Inter Result 2023:​ कल जारी होंगे ​​फर्स्ट ईयर और सेकंड ईयर की परीक्षा के नतीजे​, ऐसे कर पाएंगे चेक



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI